Career Options: 12वीं आर्ट्स के बाद इन विषयों से करें पढ़ाई, ब्राइट होगा फ्यूचर

आज कल पेरेंट्स अपने बच्चों के करियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। उन्हें सिर्फ साइंस या कॉमर्स जैसे स्ट्रीम ही सुरक्षित दिखाई देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। आर्ट्स से पढ़ने वाले बच्चे भी काफी आगे जाते हैं और पैसा, नाम और शोहरत पाते हैं। यह एक शानदार करियर विकल्प होता है।

करियर डेस्क : 12वीं आर्ट्स के बाद आप अपने करियर (Career Options) को ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं। 12वीं की पढ़ाई के बाद कई छात्र भविष्य को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं 12वीं आर्ट्स के बाद ऐसे कोर्सेस के बारे में जिनकी पढ़ाई के बाद आप शानदार करियर बना सकते हैं। आप नाम, पैसा और शोहरत हासिल कर सकते हैं। इन कोर्स के बाद स्कोर ही स्कोप होते हैं।

बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
आर्ट्स फील्ड का सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स है. 12वीं आर्ट्स के बाद यह सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इस कोर्स के बाद ग्रेजुएशन लेवल पर प्राइवेट या सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आप करियर को ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं।

Latest Videos

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव (BBA)
आर्ट्स 12वीं के बाद बीबीए कर सकते हैं। इसमें बीबीए जनरल और बीबीए ऑनर्स दो तरह के कोर्स होते है। बीबीए जनरल में सभी सब्जेक्ट का कॉमन सेलेबस होता है, वहीं, बीबीए ऑनर्स  किसी एक सब्जेक्ट को मेन सब्जेक्ट के तौर पर सेलेक्ट करना होता है। बीबीए के बाद प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में शानदार सैलरी पर नौकरी कर सकते हैं। खुद का बिजनेस भी चाहें तो कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
BHM अंडर ग्रेजुएट कोर्स है. इस कोर्स के जरिए आप हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट सीखते हैं। कोर्स के दौरान पैस कमाने और लोगों से डील करने की कला सिखाई जाती है। इस कोर्स के बाद एयरहोस्ट या किसी कंपनी में अच्छे पैकेज पर मैनेजमेंट का काम संभाल सकते हैं। खुद का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (BEM)
बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट कर आप अपने करियर में चार चांद लगा सकते हैं। आज कल यह कोर्स डिमांड में है। किसी भी तरह के इंवेट्स को अच्छे से मैनेज करना सीखकर आप शानदार पैकेज पा सकते हैं। इस क्षेत्र में अच्छा खासा एक्सपीरियंस होने के बाद आप मनचाहे पैसे कमाने लगते हैं।

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग (BFD)
12वीं आर्ट्स के बाद आप BFD कर सकते हैं। अगर फैशन डिजाइनिंग में इंट्रेस्ट है तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। बस आपको मेहनत की जरुरत होती है। इस कोर्स को करने के बाद आप फैशन स्पेशलिस्ट बन मोटी सैलरी पा सकते हैं। फैशन मीडिया, एक्सपोर्ट हाउस, फैशन शो मैंनेजमेंट, फिल्म इंडस्ट्री जैसे कई जगह आप नाम और पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
Top 10 Computer Courses: 12वीं बाद शॉर्ट टर्म, डिप्लोमा और बैचलर कोर्स कर बनाएं करियर

Career Guidance: सोशल मीडिया मार्केटिंग में बनाएं करियर, जानें, योग्यता, इंस्टीट्यूट, स्कोप और सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah