CBSE Compartment Exam 2022: कब होंगे सीबीएसई 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम, यहां देखें पूरा टाइमटेबल

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में जो छात्र-छात्राएं एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वे कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर अपने मार्क्स बढ़ा सकते हैं। अगर कोई स्टूडेंट कंपार्टमेंट की परीक्षा में भी पास नहीं हो पाता है तो उसे फेल माना जाएगा। 

करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं-12वीं परीक्षा में एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट की परीक्षा (CBSE Compartment Exam 2022) में शामिल हो सकेंगे। एग्जाम की डेट शीट जारी कर दी गई है। कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

CBSE Compartment Exam 2022 Schedule
सीबीएसई की तरफ से जारी टाइम-टेबल के मुताबिक, 10वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त, 2022 तक होगी। वहीं, 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त, 2022 को एक दिन ही आयोजित की जाएगी। दोनों ही क्लास का पेपर दो घंटे का होगा। सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक यह परीक्षा चलेगी। 15 मिनट का समय स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

Latest Videos

कोविड-19 गाइडलाइन के तहत एग्जाम
इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं को कोविड नियमों का पालन करना होगा। देशभर में कई परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मास्क लगाना होगा, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना पड़ेगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा। एडमिट कार्ड पर इससे जुड़ी सभी जानकारी दी गई है। इससे जुड़ी सभी नियमों का पालन करना होगा।

कब आया था रिजल्ट
इस साल लंबे इंतजार के बाद 22 जुलाई, 2022 को सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं, 10वीं में कुल पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत था। इस एग्जाम में जो स्टूडेंट्स एक या दो विषय में पास नहीं हो सके, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने को मौका दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें
बेटी ने 10वीं में हासिल किए 500 में से 500 नंबर, फिर भी चिंता में पड़ीं मां, सीएम को करनी पड़ी बात, जानिए वजह

हन्ना एलिस साइमन : एक यूट्यूबर, सिंगर, राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर, CBSE 12th की टॉपर को यूएस से मिली स्कॉलरशिप

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina