CBSE 10th-12th Result 2022: समझिए कैसे बनेगा सीबीएसई बोर्ड का फाइनल रिजल्ट, कितना होगा दोनों टर्म का वेटेज

CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम में अपीयर होने वाले छात्र बेहतर रिजल्ट की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन भी चलाया था। ट्विटर पर #CBSEconsiderBestOfEitherTerms के नाम से हैशटैग चलाया गया था। 

करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। किसी भी वक्त नतीजों का ऐलान हो सकता है। लाखोंड छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द परिणाम जारी किए जाएं। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में यह भी सवाल है कि दो टर्म में होने वाली परीक्षा का फाइनल रिजल्ट कैसा होगा? रिजल्ट में टर्म-1 और टर्म-2 का वेटेज कितना होगा? समझिए इस बार कैसे बनेगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का फाइनल रिजल्ट (CBSE 10th-12th Final Result 2022)..

पहली बार दो टर्म में एग्जाम
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पहली बार ऐसा हुआ है, जब सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में कराया है। इसका कारण था कोरोना महामारी के चलते लंबे समय तक बंद स्कूल। टर्म-1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित की गई थी। जबकि टर्म-2 परीक्षा का आयोजन इसी साल 26 अप्रैल से 15 जून तक हुआ।

Latest Videos

ऐसे बनेगा फाइनल रिजल्ट
अब सबसे बड़ा सवाल जो है वह यह कि आखिर 10वीं और 12वीं का फाइनल रिजल्ट कैसे बनेगा? केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट दोनों टर्म में स्टूडेंट्स के ओवरऑल परफॉर्मेंस के हिसाब से बनेगा। इन दोनों टर्म के रिजल्ट को जोड़कर एक एवरेज मार्किंग की जाएगी और उसी के हिसाब से स्कोरकार्ड तैयार किया जाएगा।

किस टर्म का कितना वेटेज
अब एक सवाल और जो छात्रों के मन उठ रहा है, वो ये कि आखिर किस टर्म को कितना वेटेज दिया जाएगा? अभी तक सीबीएसई की तरफ से दोनों टर्म के एग्जाम के नंबर के वेटेज को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जो फाइनल रिजल्ट तैयार होगा, उसमें टर्म-1 से 30 प्रतिशत अंक और टर्म-2 से बाकी 70 प्रतिशत अंक जोड़ा जाएगा। हालांकि सीबीएसई ने इस तरह की खबरों को फेक बताया है।

इसे भी पढ़ें
CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में देरी पर सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार मीम्स

CBSE 10th Result 2022: जानें कहां-कहां देख सकते हैं सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, बिना इंटरनेट इस तरह करें चेक


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market