
करियर डेस्क : CBSE बोर्ड के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब किसी भी वक्त खत्म हो सकता है। बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट (CBSE 10th 12th Result 2022) कभी भी नतीजों का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक या दो दिन में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। बता दें कि कोविड महामारी को देखते हुए इस बार दो टर्म में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं।
करीब 35 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार
इस बार सीबीएसई 10वीं-12वीं के करीब 35 लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए हैं। 10वीं की परीक्षा में 21 लाख 16 हजार 209 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं और 14 लाख 54 हजार 370 छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी है। पिछले साल कोरोना के चलते दोनों क्लास के एग्जाम रद्द कर दिए गए थे। वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था। साल 2021 में बोर्ड ने टॉपर और मेरिट लिस्ट भी नहीं जारी की थी। तब 10वीं में 99.04 प्रतिशत और 12वीं में 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
कब हुई थी 10वीं-12वीं की परीक्षा
सीबीएसई 10वीं टर्म 2 की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई तक किया गया था। एग्जाम 29 दिनों तक चला था। वहीं 12वीं टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की गई थी। जो 51 दिनों तक चली थी। उसके बाद से ही रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है।
How To Check CBSE 10th-12th Result 2022
इसे भी पढ़ें
CBSE 10वीं-12वीं में अगर फेल हो जाएं तो न ले टेंशन, आपको मिलेगा एक और चांस
CBSE 12वीं रिजल्ट के बाद ही यूजी एडमिशन की लास्ट डेट निर्धारित करें कॉलेज और यूनिवर्सिटी- यूजीसी