CBSE 12th board: असेसमेंट के लिए दिए गए नए निर्देश, ऐसे बांटे जाएंगे थ्योरी और प्रैक्टिकल के नंबर

Published : Jun 08, 2021, 01:11 PM ISTUpdated : Jun 08, 2021, 01:12 PM IST
CBSE 12th board: असेसमेंट के लिए दिए गए नए निर्देश, ऐसे बांटे जाएंगे थ्योरी और प्रैक्टिकल के नंबर

सार

कुछ स्कूल कोरोना के कारण प्रेक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित नहीं कर पाए थे।  सीबीएसई ने उन सभी विषयों की लिस्ट भी जारी की है, जिनके लिए इंटरनल परीक्षा होनी हैं। 

करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए स्कूल आधारित मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है। बोर्ड ने स्कूलों को 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करने और 28 जून तक अंक अपलोड करने को कहा है। सीबीएसई ने उन सभी विषयों की लिस्ट भी जारी की है, जिनके लिए इंटरनल परीक्षा होनी हैं। थ्योरी और प्रैक्टिकल नबंरों का बंटवारा, प्रोजेक्ट या इंटरनल असेसमेंट तथा परीक्षाओं की टाइम के बारे में जानकारी भी दी गई है।

इसे भी पढ़ें- Performance Grading Index: पांच राज्यों को मिला ए++ ग्रेड, पंजाब पहले नंबर पर, यहां देखें लिस्ट

ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम
कुछ स्कूल कोरोना के कारण प्रेक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित नहीं कर पाए थे। सीबीएसई ने बयान जारी कर बताया कि जिन विषयों के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर नियुक्त नहीं हुए हैं, उनके लिए स्कूल शिक्षक ऑनलाइन मोड में कोर्स के निर्देशों के आधार पर स्टूडेंट्स का आंतरिक मूल्यांकन करेंगे और बोर्ड के लिंक पर नंबर अपलोड करेंगे।
 
एक्टर्नल तय करेंगे डेट
प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट के लिए जहां सीबीएसई द्वारा एक्टर्नल एग्जामिनर नियुक्त होंगे, वहां परीक्षा की तारीख एक्टर्नल तय करेंगे। हालांकि यह इंटरनल एग्जामिनर्स के साथ संपर्क करके किया जाएगा। 

PREV

Recommended Stories

मोदी ने X पर भी बना दिया रिकॉर्ड, 30 दिन में 10 सबसे लाइक वाले ट्वीट में 8 PM Modi के...
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के पास VVIP गाड़ियां, देश के 8 यंग यूट्यूबर की कमाई भी हैरान करने वाली