कल यानी 2 जनवरी से शुरू हो रहा CBSE Board Exam का प्रैक्टिकल पेपर, जानिए बोर्ड ने अपनी गाइडलाइंस में क्या कहा

Published : Jan 01, 2023, 11:24 AM IST
कल यानी 2 जनवरी से शुरू हो रहा CBSE Board Exam का प्रैक्टिकल पेपर, जानिए बोर्ड ने अपनी गाइडलाइंस में क्या कहा

सार

CBSE Board Exam: सीबीएसई की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा कल यानी 2 जनवरी से शुरू हो रही है। यह 14 जनवरी तक जारी रहेगी। इस बीच सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर प्रैक्टिकल परीक्षा की गाइडलाइंस जारी की है। 

एजुकेशन डेस्क। CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री  एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कल यानी 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित करेगा। ऐसे में स्कूलों को प्रैक्टिकल की प्लानिंग के लिए सीबीएसई के साथ कोऑर्डिनेट कर लेना चाहिए। 

बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी और स्कूलों को प्रैक्टिकल लेने वाले टीचर्स की सूचना दी जाएगी। एक टीचर को एक से अधिक स्कूलों में प्रैक्टिकल लेने की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। प्रैक्टिकल को आयोजित करने और परीक्षाओं के सफल तथा समय पर पूरे होने और रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड की ओर से हर चीज की समीक्षा यानी रिव्यू किया जा रहा है। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए मैनेजमेंट, प्रिंसिपल, टीचर्स और स्टूडेंट्स का सहयोग जरूरी है। बिना उनके सहयोग के इसे पूरा नहीं किया जा सकता। आइए स्टेप्स में जानते हैं कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई की ओर से प्रैक्टिकल आयोजित कराने को लेकर क्या-क्या और कैसी-कैसी तैयारी की गई है। 

  • नोटिफिकेशन में स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं की ठीक तरीके से पूरा करने के लिए प्रयोगशालाओं को तैयार रखा जाए। 
  • जिन स्कूलों के टीचर्स को बाहरी परीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है, वे अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करें। 
  • वहीं, स्कूल प्रिंसिपल्स को परीक्षा की तारीखें तय करने के लिए नियुक्त किए गए बाहरी परीक्षक से संपर्क करना होगा। 
  • सभी छात्रों को सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है, क्योंकि निर्धारित समय के दौरान कोई भी प्रैक्टिकल दोबारा नहीं होगा। 
  • सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई कक्षा 10वीं डेट शीट 2023 के अनुसार पहली परीक्षा 15 फरवरी से पेंटिंग पेपर से शुरू होगी, जबकि सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा उद्यमिता यानी एंटरप्रेन्योर पेपर से शुरू होगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए