UP ने तो नहीं, मगर CBSE-CISCE समेत 7 राज्यों के बोर्ड ने एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी, यहां देखिए सबकी डिटेल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है, मगर सीबीएसई, सीआईएससीई, पंजाब, मेघालय, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार ने बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। 

Ashutosh Pathak | / Updated: Dec 31 2022, 05:41 PM IST

एजुकेशन डेस्क। कोरोना महामारी के दौर वाले बीते दो साल को अगर छोड़ दें तो इस बार शिक्षण सत्र वर्ष 2022-23 में बोर्ड एग्जाम पहले वाले रूटीन की तरह ही हो रहे हैं। हालांकि, चीन में महामारी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है और लाखों लोगों की मौत हो चुकी हैं। बहरहाल, जनवरी और फरवरी में प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाएं तथा मार्च महीने से मई महीने के बाद बीच बोर्ड एग्जाम आयोजित किए जा रहे हैं। सीबीएसई ने अपनी डेटशीट जारी कर दी है। कुछ और राज्यों ने भी अपनी बोर्ड एग्जाम को लेकर डेटशीट जारी कर दी है, मगर यूपी ने अभी तक बोर्ड एग्जाम डेटशीट जारी नहीं की है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई देश के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड माने जाते हैं। सीबीएसई ने जहां 29 दिसंबर 2022 की देर रात कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है, वहीं यूपी बोर्ड की डेटशीट को लेकर इस बोर्ड के स्टूडेंट्स और पैरेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कभी भी जारी र सकता है और स्टूडेंट्स-पैरेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, मगर स्टूडेंट्स परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी गंभीरता से करते रहें और इसमें कोताही नहीं बरतें। 

सीबीएसई और बिहार बोर्ड ने जारी कर दी डेटशीट 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 29 दिसंबर 2022 को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है और यह 21 मार्च तक चलेगी। वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और यह 5 अप्रैल को खत्म होगी। वहीं, बिहार बोर्ड ने भी कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। बता दें कि बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी और यह 22 फरवरी को खत्म हो जाएगी। वहीं बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम की डेट 1 फरवरी से 11 फरवरी निर्धारित है। 

छत्तीसगढ़ और मेघालय भी जारी कर चुका है डेटशीट 
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ बोर्ड के अनुसार, दसवीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल 2 मार्च से 24 मार्च के बीच निर्धारित है वहीं, बारहवीं कक्षा के लिए शेड्यूल 1 मार्च से 31 मार्च निर्धारित की गई है। मेघालय बोर्ड ने भी कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी किया हुआ है। मेघालय बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10 के बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 3 मार्च से होगी। वहीं, बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी। 

जानिए एमपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड और सीआईएससीई बोर्ड की डेटशीट 
मध्य प्रदेश बोर्ड ने भी कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया हुआ है। एमपी बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च को शुरू होगी और यह 27 मार्च 2023 को खत्म होगी। वहीं, एमपी बोर्ड की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी और यह 1 अप्रैल को खत्म होगी। पंजाब बोर्ड ने भी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी किया हुआ है। पंजाब बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी और यह 28 अप्रैल को खत्म होगी। वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी को शुरू होगी और यह 13 अप्रैल 2023 को खत्म होगी। इसके अलावा, सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम की डेटशीट भी जारी हो चुकी है। सीआईएससीई बोर्ड में कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और यह 29 मार्च को 2023 तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी और यह 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!