
करियर डेस्क : सीबीएसई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2023) में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल जारी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 नवंबर 2022 तक डेटशीट (CBSE Board Exam 2023 Date Sheet) जारी की जा सकती है। ऐसे छात्र-छात्राएं जो अगले साल 2023 में होने जा रही बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
34 लाख छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा
अगले साल होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 34 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें कक्षा 10 के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं और कक्षा 12 के 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी से ये परीक्षाएं हो सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ ही शुरू होंगी।
CBSE बोर्ड परीक्षाओं की तारीख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी, 2023 से शुरू कर सकता है। हाईस्कूल की परीक्षाएं मार्च के आखिरी में समाप्त हो सकती है, वहीं 12वीं के एग्जाम 15 अप्रैल, 2023 तक चल सकती हैं। प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट की परीक्षाएं 1 जनवरी, 2023 से शुरू हो सकती हैं।
How To Download CBSE Board Exam Date sheet
इसे भी पढ़ें
SSC CHSL 2022 को लेकर बड़ी अपडेट : तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स इस खबर को ध्यान से पढ़ें
MPBSE 10th-12th Exam 2022 Dates: अब 13 फरवरी से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें हर एक डिटेल्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi