नौकरी करते हैं तो यह खबर आपके लिए : वर्कलोड से बढ़ रहीं ये समस्याएं, वक्त रहते संभल जाएं !

नौकरी करने वाले कर्मचारियों में तनाव होना एक बड़ी समस्या है। एक सर्वे के मुताबिक, काम के दौरान प्रेशर और वर्कलोड की वजह से कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। इससे एम्प्लाईज के काम करने की क्षमता भी प्रभावित हो रही है। 

करियर डेस्क : यह खबर नौकरी पेशा लोगों के लिए है। एक सर्वे में सामने आया है कि कई लोग नौकरी के दौरान ज्यादा स्ट्रेस (Stress) लेते हैं, यह उनके लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अपने काम को लेकर तनाव में रहने से कर्मचारियों की सेहत (Health) पर बुरा असर हो रहा है। उनकी मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है। यही कारण है कि उनकी वर्क एफिशिएंसी भी कम हो रही है। इस रिपोर्ट में जो आंकड़ा बताया गया है वह चौंकाने वाला है। इसके मुताबिक, सर्वे के दौरान पार्टिसिपेट करने वाले 77 प्रतिशत लोगों ने माना कि काम के तनाव के चलते उन्हें एंजाइटी (Anxiety) और डिप्रेशन (Depression) की समस्या होने लगी है। आइए जानते हैं क्या कहता है यह सर्वे...

काम से जुड़ी हैं ये समस्याएं
यह सर्वे एचआर सोलूशन्स प्रोवाइड जीनियस कंसल्टेंट्स (​HR Solutions Supplier Genius Consultants) की तरफ से किया गया है। जिसमें बताया गया है कि सर्वे के दौरान 14 प्रतिशत ऐसे लोग रहें, जो पूरी तरह न्यूट्रल रहे और 9 प्रतिसत लोगों ने इससे इनकार किया है। सर्वे 5 सितंबर से 15 अक्टूबर 2022 तक की गई। इसमें कुछ खास सेक्टर को शामिल किया गया। जिसमें बैंकिंग, वित्त, निर्माण, इंजीनियरिंग, शिक्षा, एफएमसीजी, हॉस्पिटैलिटी, मानव संसाधन समाधान, आईटी, आईटीईएस और बीपीओ, लॉजिस्टिक और मैनुफैक्चरिंग जैसे सेक्टर को शामिल किया गया। कुल 1,380 कर्मचारियों के बीच हुए इस सर्वे से जो रिपोर्ट निकलकर आई, उसके मुताबिक 82 प्रतिशत पार्टिसिपेंट्स ने बताया कि इम्यूनोडिफिशिएंसी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और मस्कुलोस्केलेटल जैसी समस्याएं काम के दौरान होने वाले तनाव की वजह से हैं।

Latest Videos

काम का प्रेशर मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 73 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जो तनाव को दूर करने के लिए छोटी सी झपकी लेने की सलाह देते हैं। 18 प्रतिशत लोग इसको लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं, जबकि 9 प्रतिशत ने इससे साफ-साफ इनकार किया। वहीं कुछ कर्मचारियों का यह भी मानना है कि वर्किंग डे को कम कर इस समस्या से निजात मिल सकती है। इनकी संख्या 68 प्रतिशत है। इस सर्वे में ज्यादातर कर्मचारियों का मानना है कि काम का तनाव या प्रेशर मानसिक स्थिति के लिए ठीक नहीं है।

इसे भी पढ़ें
चीन में मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्र ध्यान दें : भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, इन सवालों का जवाब दिया

Leave Application में गलती से भी न करें ये मिस्टेक, कैंसिल हो सकती है छुट्टी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute