35 दिन चलेगा CBSE Class 10th Board Exam, स्टूडेंट्स-पैरेंट्स एग्जाम से जुड़ी डिटेल के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट

CBSE Class 10 Datesheet/Timetable 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं की डेटशेट जारी कर दी है। इस बार 35 दिन का परीक्षा का शेड्यूल है। सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डेटशीट और गाइडलाइंस की डिटेल पोस्ट की है। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 30, 2022 6:55 AM IST / Updated: Dec 30 2022, 12:38 PM IST

एजुकेशन डेस्क। CBSE Class 10 Datesheet/Timetable 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10 के लिए बोर्ड एग्जाम की डेटशीट/टाइम टेबल (CBSE Board Exam Class 10th Datesheet) जारी कर दी है। इस बार परीक्षा लिखित परीक्षा 35 दिन तक चलेगी। यह 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी और 21 मार्च 2023 को खत्म होगी। वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम 2 जनवरी 2023 से ही शुरू हो जाएंगे और यह 14 फरवरी तक यानी 12 दिन तक चलेगी। सीबीएसई ने जो डेटशीट जारी की है, उसमें सभी स्ट्रीम के लिए एग्जाम शेड्यूल दिया गया है। 

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक यानी एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से जारी किए पत्र में बताया गया है कि परीक्षा का समय सुबह साढ़े दस बजे से निर्धारित है और यह दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी। हालांकि, कुछ पेपर सुबह दो घंटे के ही रखे गए हैं। ये सुबह साढ़े दस बजे शुरू होंगे और दोपहर डेढ़ बजे खत्म होंगे। दो पेपर के बीच पर्याप्त गैप दिए जाने की बात भी कही गई है और अंत में छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। पहला पेपर पेंटिंग का है, जबकि अंतिम पेपर मैथ का है। 

Latest Videos

सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर गाइडलाइंस जारी की हैं। इसे पढ़कर छात्र ये जान लें उन्हें क्या-क्या अनिवार्य रूप से करना है और किन-किन चीजों से परीक्षा के दौरान बचना चाहिए। क्लास रूम में छात्रों को अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य है। जो छात्र कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे परीक्षा टाइम टेबल (CBSE Board Exam Time Table) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। 

कक्षा 10वीं के छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर एग्जाम से जुड़ी डिटेल देख सकते हैं। 

कब कौन से सब्जेक्ट की परीक्षा 
सीबीएसई की कक्षा 10वीं की डेटशीट के अनुसार, 15 फरवरी को पहला पेपर पेंटिंग का है। 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमेटिव, टूरिज्म, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस का है। वहीं, 17 फरवरी को हिंदुस्तानी म्यूजिक, एकाउंटेंसी का है। 20 फरवरी को लैंग्वेज का पेपर है। 27 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर है। 4 मार्च को विज्ञान यानी साइंस का पेपर है। 6 मार्च को होम साइंस का पेपर है। 9 मार्च को बिजनेस एलिमेंट्स का पेपर है। 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कंप्यूटर, आईटी और एआई का पेपर है। इसके अलावा, 17 मार्च को हिंदी का जबकि 21 मार्च को अंतिम पेपर मैथ यानी गणित का है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal