23 फरवरी से 10 मार्च तक होगा UGC-NET 2023 Exam, जानिए कब है एप्लिकेशन भरने की अंतिम तारीख

Published : Dec 30, 2022, 06:21 AM IST
23 फरवरी से 10 मार्च तक होगा UGC-NET 2023 Exam, जानिए कब है एप्लिकेशन भरने की अंतिम तारीख

सार

एनटीए की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी NET अगले साल 21 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने UGC NET 2023 के लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी NET अगले साल 21 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी। UGC NET 2023 एग्जाम की तारीख और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डिटेल ऑनलाइन चेक की जा सकती है। 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट भी किया है। यूजीसी नेट 2023 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है। यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म 17 जनवरी 2023 की शाम 5 बजे तक जमा करना होगा। यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित होगी। 

सीबीटी मोड में होगा एग्जाम 
सहायक प्रोफेसर पद के लिए छात्रों की योग्यता निर्धारित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 23 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 23 फरवरी से 10 मार्च तक यह परीक्षा आयोजित करेगी। अधिकारिक सूचना के अनुसार, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूजीसी ने 83 सब्जेक्ट में यूजीसी-नेट आयोजित करने के लिए जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी है। यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआएफ) बनने के लिए छात्रों की पात्रता यानी एलिजिबिलिटी निर्धारित करने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। एनटीए सीबीटी मोड में 83 सब्जेक्ट और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट के दिसंबर एडिशन का आयोजन करेगा। ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर 2022 से 17 जनवरी 2023 की शाम पांच बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 23 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक आयोजित होगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है