CBSE Board: बोर्ड ने जारी किया अगले एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस, एक टर्म में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम

Published : Apr 22, 2022, 09:27 AM IST
CBSE Board: बोर्ड ने जारी किया अगले एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस, एक टर्म में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम

सार

CBSE Syllabus 2022-23 सीबीएसई ने 2022-23 के एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस जारी किया है। जो छात्र CBSE बोर्ड में पढ़ाई कर रहे हैं वो ऑफिशियल साइट में जाकर सिलेबस की जानकारी ले सकते हैं। 

करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले एकेडमिक सेशन के लिए नया सिलेबस (CBSE Syllabus 2022-23 ) जारी किया है। बोर्ड के द्वारा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के लिए नए सिलेबस की घोषणा की गई है। माना जा रहा है कि बोर्ड कोरोना काल के पहले की तरह परीक्षाएं आयोजित कर सकता है। बता दें कि कोरोना के कारण बोर्ड के द्वारा इस बार दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। केवल अब बोर्ड एक ही टर्म में परीक्षा कराने की योजना बना रहा है। बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस में कमी नहीं की है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर cbseacademic.nic.in में नया सिलेबस देख सकते हैं। छात्र इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 
  
सिलेबस में कोई कटौती नहीं 
सीबीएसई बोर्ड के द्वारा ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड के सिलेबस में कटौती नहीं की है। इसके साथ ही बोर्ड के द्वारा सिलेबस को बढ़ाने पर कोई जोर नहीं दिया गया है। बता दें कि अभी कोरोना के कारण सीबीएसई बोर्ड सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती की गई थी।

दो टर्म में हुए थे एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड के द्वारा साल 2021-22 के एकेडमिक सेशन में सिलेबस में कमी की गई थी। कोरोना वायरस के कारण एग्जाम दो टर्म में आयोजित किए गए थे। पहले टर्म-1 में 50 प्रतिशत और टर्म 2 में बाकी का 50 प्रतिशत सिलेबस को शामिल किया गया था। पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर में हो गई थीं। जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाएं इसी महीने से शुरू होंगी। 

ग्रेडिंग सिस्टम लागू हो सकता है 
माना जा रहा है कि बोर्ड के द्वारा इस बार एक टर्म में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मार्क्स पहले की तरह ही ग्रेडिंग सिस्टम के आधारित होंगे। इस बार दोनों टर्म के लिए बोर्ड के द्वारा अलग-अलग रिजल्ट जारी किए जाएंगे। पहले टर्म का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें- अगले एकेडमिक सेशन में बदला सकता है CBSE Exam का पैटर्न, दो की जगह इतने टर्म में होगी परीक्षा

इसे भी पढ़ें- CBSE Term 2 Admit Card: प्राइवेट छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए