CBSE बोर्ड ने दिया कापियों के मूल्यांकन का आदेश, शिक्षक घर से करेंगे कापियों की जांच

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड कापियों की मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है। टीचर्स घर से ही कांपियों की जांच करेंगे। इस संबंध में बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 12:58 PM IST

करियर डेस्क.  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड कापियों की मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है। टीचर्स घर से ही कांपियों की जांच करेंगे। इस संबंध में बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया के संबंध में सभी मुख्य नोडल अधिकारियों, केंद्रीय पर्यवेक्षकों, प्रमुख परीक्षकों को एक परिपत्र जारी किया है। टीचर्स को घर से कापियों की जांच के आदेश दिए गए हैं। हाल ही में CBSE बोर्ड ने लंबित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। यह परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। 

बोर्ड द्वारा जारी इस पत्र में कहा गया है कि मूल्यांकन प्रक्रिया की शुरुआत सिर्फ ग्रीन जोन वाले इलाकों में की जाएगी। इसके लिए ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला न हो। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखे हुए बोर्ड ने 19 मार्च को ही कापियों का मूल्यांकन रोक दिया था । अब इसके बाद दोबारा कांपियों की जांचने की अनुमति दी गई है। वहीं बोर्ड ने यह भी कहा है कि मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरती जाए। संक्रमण से बचने के लिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही बोर्ड ने कहा है कि मुख्य परीक्षक भी अतिरिक्त मूल्यांकनकर्ता के रूप में कांपियां जांचगे, जिससे कांपियों की जांच जल्द से जल्द पूरी हो सके।

Latest Videos

नोडल अधिकारी होंगे आंसर शीट के लिए जिम्मेदार 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्देशों में यह भी कहा कि नोडल अधिकारी आंसर शीट के लिए जिम्मेदार होंगे। हर नोडल अधिकारी पर 200 आंसर शीट की जिम्मेदारी होगी। वे शिक्षकों के घरों से कांपियों के बैग के लिए ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था करेंगे। कांपियों से भरे हुए बैग को बोर्ड तक पहुंचाने के लिए उन्हें परीक्षक के आधार कार्ड, पैन कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड की तस्वीर भी लेनी होगी। ये तस्वीरें भी बोर्ड को भेजनी होगी। इसके अलावा शिक्षकों के पास कांपियों की जांच करने के लिए लिए केवल 7 दिन होंगे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?