CBSE Class 12 board exam 2021 result: 5 जुलाई तक पोर्टल पर अपलोड करने होंगे 12वीं के थ्योरी मार्क्स

Big Update: सीबीएसई स्कूलों को छात्रों के थ्योरी मार्क्स 5 जुलाई तक पोर्टल पर अपलोड करने हैं। कक्षा 11 के अंक अपलोड करने की तिथि भी 2 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
 

करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने पोर्टल पर कक्षा 12वीं के अंक अपलोड करने के लिए लिंक खोल दिया है, जो 5 जुलाई तक खुला रहेगा। बता दें कि सीबीएसई 12 वीं बोर्ड के परिणाम 2021 को बोर्ड को पोर्टल पर अपलोड किया जाना बाकी है। कक्षा 11 के अंक अपलोड करने की तिथि भी 2 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दी गई है। इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम 31 जुलाई  2021 तक घोषित किया जाएगा।

बोर्ड स्कूलों को टैब्यूलेशन शीट को पूरा करने, दर्ज किए गए अंकों की जांच करने और पोर्टल पर अपलोड किए गए कक्षा 11 और 12 दोनों के थ्योरी के अंकों के मॉडरेशन के लिए भी पर्याप्त समय देगा। हालांकि, इसके लिए लिंक 5 जुलाई, 2021 के बाद ही खोले जाने की उम्मीद है। 

Latest Videos

बता दें कि सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि कक्षा 12 का परिणाम 2021 को 31 जुलाई, 2021 तक जारी किया जाएगा। छोटी समय सीमा के अनुरूप, बोर्ड ने कक्षा 12 के लिए एक व्यापक परिणाम सारणीकरण पोर्टल (Comprehensive Result Tabulation Portal) स्थापित किया था।

ऐसे होगा मूल्यांकन
इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया था। सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणामों के मूल्यांकन के लिए, सीबीएसई ने 12 वीं परीक्षाओं को अधिकतम वेटेज देने का फैसला किया है जिसमें प्री-बोर्ड, यूनिट टेस्ट या मिड-टर्म शामिल हैं। इसमें 80 अंक होंगे। सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 20 अंक आवंटित किए हैं। जिन विषयों में थ्योरी के लिए 70 अंक दिए गए हैं, उनमें प्रैक्टिकल मार्क्स के अनुसार बदलाव किया जाएगा। सीबीएसई इस साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। पॉलिसी के अनुसार, कक्षा 10वीं के परिणाम पर वेटेज 10% होगा, कक्षा 11वीं पर 30% और स्कूल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं इंटरनल परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन पर 40% वेटेज दिया गया है। अंतिम परिणाम बोर्ड ही घोषित करेगा। संतुष्ट नहीं होने वाले छात्रों को बाद की तारीख में ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का विकल्प भी दिया जाएगा, जब परीक्षा आयोजित करना सुरक्षित होगा।

ये भी पढ़ें- अब बिना डिग्री के भी कमा सकते है लाखों रुपये, जानें भारत में ऐसी 8 जॉब्स जिसमें नहीं है पढ़ाई की जरूरत

हायर एजुकेशन के लिए लांच हुई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, 15 सालों के लिए मिलेगा 10 लाख का लोन

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara