CBSE 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू, मास्क-सैनिटाइजर के साथ पहुंचे छात्र

Published : Sep 22, 2020, 10:54 AM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 01:40 PM IST
CBSE 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू, मास्क-सैनिटाइजर के साथ पहुंचे छात्र

सार

बता दें कि कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा 28 सितंबर को जबकि 12वीं के लिए 30 सितंबर को खत्म होगी। कोविड-19 महामारी को देखते हुए बोर्ड ने पहले से ही छात्रों के लिए एक गाइडलाइन ईश्यू कर दी है। 

करियर डेस्क. CBSE Compartment Exams 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए आज से कंपार्टमेंट परीक्षा की शुरुआत करेगा. परीक्षा पूरे देश में तमाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी।

इसके लिए तमाम तरह के सेफ्टी मानकों का ध्यान भी रखा जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड बोर्ड ने पहले ही जारी कर दिया था। कैंडीडेट्स अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट - cbse.nic.in - पर जाकर डाउनलोड कर सकते थे।

इसी महीने खत्म हो जाएगी परीक्षा

बता दें कि कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा 28 सितंबर को जबकि 12वीं के लिए 30 सितंबर को खत्म होगी। कोविड-19 महामारी को देखते हुए बोर्ड ने पहले से ही छात्रों के लिए एक गाइडलाइन ईश्यू कर दी है। सभी कैंडीडेट्स को इन गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।

CBSE Compartment Exams 2020: महत्त्वपूर्ण निर्देश

  • कैंडीडेट्स को स्वयं अपना हैंड सैनिटाइजर लाना होगा।
  • सभी कैंडीडेट्स को अपना मुंह और नाक मास्क या कपड़े से कवर करना होगा।
  • सभी को फिजिकल डिस्टेंस का नॉर्म पूरा करना होगा।
  • सभी कैंडीडेट्स को कोविड-19 की सावधानियों को बारे में बताना होगा।
  • पैरेंट्स को सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार न हो।
  • प्रैक्टिकल परीक्षा वाले विषय के थियरी एग्जाम में छात्र तभी शामिल हो सकेंगे जब प्रैक्टिकल परीक्षा पास कर ली हो।
  • प्राइवेट स्टूडेंट्स को प्रैक्टिल एग्जामिनेशन के लिए थियरी एग्जाम वाले सेंटर के प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा. प्रैक्टिकल एग्जाम को 28 सितंबर, 2020 से पहले खत्म करना होगा।
  • सभी कैंडीडेट्स को एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों का पालन करना होगा।

हालांकि, कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कई पैरेट्स नहीं चाहते थे कि परीक्षा आयोजित हो लेकिन बाद में ऐसा पाया गया कि परीक्षा करवाना जरूरी है।

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज