CTET क्रैक करने के 10 टिप्स : पहली बार में पास होंगे एग्जाम, बस करने होंगे ये काम

सीबीएसई की आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगी। सीटेट परीक्षा की डेट को लेकर अभी किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। जल्द ही इसकी जानकारी भी छात्रों को दे दी जाएगी।

करियर डेस्क : सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2022) में शामिल होने जा रहे हैं तो परीक्षा में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इसी साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में यह एग्जाम आयोजित की जाएगी। ऐसे में छात्रों के पास तैयारी का समय कम है। 24 नवंबर, 2022 तक आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और फिर सीबीएसई (CBSE) परीक्षा की तैयारी शुरू कर देगी। अगर आप पहली बार सीटेट देने जा रहे हैं तो यहां आपके लिए कुछ खास टिप्स, जिनकी मदद से पहली बार में ही इस एग्जाम को क्रैक कर सकते हैं।

CTET Exam 2022 
सीटेट एग्जाम में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर पहली से 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए होती है। जबकि दूसरा पेपर 6वीं से 8वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए कराई जाती है। कैंडिडेट्स दोनों में से किसी एक पेपर या दोनों पेपर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली शिफ्ट और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक दूसरी शिफ्ट आयोजित की जाती है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र पहुंचना होता है।

Latest Videos

CTET 2022 Exam Pattern
पहला पेपर

इस प्रश्न पत्र में पांच सेक्शन होते हैं। भाषा I, भाषा II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और मैथ्य से सवाल पूछे जाते हैं। हर सेक्शन में 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर प्रश्न एक नंबर का होता है।

दूसरा पेपर
इस पेपर में भी पांच सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं। भाषा I, भाषा II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, सामाजिक अध्ययन, सामाजिक विज्ञान या मैथ्य और साइंस से सवाल पूछे जाते हैं। मैथ्य और सामाजिक विज्ञान खंड से 60-60 सवाल पूछे जाते हैं, जबकि बाकी के सब्जेक्ट्स से 30-30 प्रश्न आते हैं।

एग्जाम क्रैक करने के 10 टिप्स

  1. एग्जाम में अभी एक या दो महीने का वक्त बचा है, इसलिए सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह समझें।
  2. इस एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह से समझें और उसे क्लियर करें।
  3. वीक सेक्शन पर फोकस करें और उसकी प्रैक्टिस को भी ज्यादा समय दें।
  4. सीटेट की तैयारी के दौरान छोटे-छोटे नोट्स बनाकर रख लें। यह आखिरी समय में तैयारी में मदद करेंगे।
  5. तैयारी पूरी होने के बाद मॉक टेस्ट देना न भूलें। यह एग्जाम क्लियर कराने में काफी मदद कर सकता है।
  6. पिछले साल के पेपर की प्रैक्टिस भी करें। इससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगी और प्रश्नों को हल करने में आसानी होगी।
  7. एग्जाम की तैयारी के दौरान शांत और कॉन्फिडेंट रहें।
  8. तैयारी के लिए कुछ भी न खरीदें। अच्छी किताबें और स्टडी मैटेरियर से ही तैयारी करें।
  9. हर चैप्टर को अलग-अलग समय दें। इससे प्रश्नों और सब्जेक्ट की समझ बढ़ेगी।
  10. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि सीटेट में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इसलिए हर सवाल को करें।

इसे भी पढ़ें
अब PhD के लिए रिसर्च पेपर की अनिवार्यता खत्म, जानें UGC ने क्यों बदल दिया यह नियम

केंद्रीय विद्यालय में पाएं सरकारी नौकरी : 4000 से ज्यादा पदों के लिए आज ही करें अप्लाई, जानें योग्यता

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News