CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, 15 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

सीबीएसई की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत दोनों कक्षाओं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। छात्रों को दस बजे से पहले परीक्षा कक्ष पहुंचना होगा ताकि फॉरमेलिटीज पूरी की जा सकें। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 4:36 AM IST / Updated: Dec 18 2019, 10:14 AM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट लिस्ट जारी कर दी है। परिक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। पहले दिन दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए वोकेशनल विषय की परीक्षाएं होंगी। 

सीबीएसई की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत दोनों कक्षाओं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए सुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इससे पूर्व 10 बजे से 10:15 के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा जबकि 10: 15 से 10:30 बजे के बीच प्रश्नपत्र वितरिक किए जाएंगे।

20 मार्च तक 10वीं की परीक्षाएं 

10वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी। 26 फरवरी को अंग्रेजी, 29 फरवरी को हिंदी, 4 मार्च को विज्ञान, 7 मार्च को संस्कृत, 12 मार्च को गणित, 18 मार्च को समाजिक विज्ञान और 20 मार्च इंफोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर एप्लीकेश्न विषय की परीक्षा होगी।

30 मार्च तक 12वीं की परीक्षाएं

परीक्षा कार्यक्रम के तहत 30 मार्च को 12वीं के छात्रों की अंतिम परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य विषयों में 22 फरवरी से मनोविज्ञान, 27 फरवरी को अंग्रेजी, 2 मार्च को भौतिक विज्ञान, 3 मार्च को इतिहास, 5 मार्च को अकाउंटेंसी की परिक्षाएं होगीं।

 

 6 मार्च को राजनीतिक विज्ञान, 7 मार्च को रसायन विज्ञान,14 मार्च को जीव विज्ञान, 17 मार्च को गणित, 20 मार्च को हिंदी और 23 मार्च को भूगोल, 30 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। 

 

और किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर विटिज कर सकटे हैं। 

Share this article
click me!