CBSE Exam dates 2023: सीबीएसई ने घोषित की 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा की तारीखें, जानिए कब होंगे प्रैक्टिकल

Published : Dec 29, 2022, 09:43 PM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 05:22 PM IST
CBSE Exam dates 2023: सीबीएसई ने घोषित की 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा की तारीखें, जानिए कब होंगे  प्रैक्टिकल

सार

बोर्ड ने कहा बताया कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है। 

CBSE Exam dates 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2022-23 के एकेडमिक सेशन के लिए क्लास 10 और क्लास 12 की बोर्ड परीक्षा की तारीख गुरुवार 29 दिसंबर को घोषित कर दी है। सीबीएसई के 10th की बोर्ड परीक्षा, 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। जबकि 12th की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएंगी। इस बार करीब 34 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड ने कहा बताया कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन सहित प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है। बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम्स 2 जनवरी से शुरू होंगे। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से शुरू जाएंगे। CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है। इस बार सब्जेक्टवाइस शेड्यूल संबंधित स्कूल जारी करेंगे।

इन विषयों से शुरू होगी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं...

सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी। मैथ स्टैंडर्ड और मैथ्स बेसिस पेपर के साथ परीक्षा समाप्त होगी। अधिकतर पेपर्स की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी। 12वीं की परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। 10वीं परीक्षा के पेपर में लगभग 40 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न शामिल होंगे जबकि कक्षा 12 परीक्षा के पेपर में लगभग 30 प्रतिशत योग्यता आधारित प्रश्न शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:

भारत सरकार का बड़ा कदम: चीन सहित छह देशों के पैसेंजर्स का भारत में RT-PCR अनिवार्य

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

भारत की सीमाओं की जोरावर के साथ पहरेदारी करेगा 'प्रलय', पलक झपकते ही 500 किमी दूर तक टारगेट को कर देगा तबाह

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार