
एजुकेशन डेस्क। CUET PG- 2023: केंद्रीय विश्वविद्यालयों यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट-2023 (Common University Entrance Test for Postgraduate 2023) 1 जून से 10 जून तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (University Grants Commission) के अध्यक्ष ममिडाला जगदीश कुमार (UGC Chairman Mamidala Jagadesh Kumar) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट में रजिस्ट्रेशन (Post Graduate Programme Registration) मार्च के मध्य में शुरू होगा। सीयूईटी पीजी 2023 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर पोस्ट की जाएगी। ममीडाला जगदीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 1 से 10 जून 2023 तक CUET-PG आयोजित करेगी। आवेदन प्रक्रिया मार्च 2023 के मध्य में शुरू होनी है। छात्रों के पास सीयूईटी-पीजी स्कोर का इस्तेमाल कर पीजी प्रोग्रामों में कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रयास करने का शानदार अवसर होगा।
जुलाई के पहले हफ्ते में आ जाएगा रिजल्ट
यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश ने यह भी बताया कि सीयूईटी पीजी 2023 का रिजल्ट जुलाई 2023 के पहले हफ्ते में आने की योजना है। सीयूईटी पीजी 2022 में छह उम्मीदवारों ने तीन अलग-अलग सब्जेक्ट में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 26 सितंबर को सीयूईटी पीजी 2022 के परिणाम घोषित किए थे। सीयूईटी पीजी 2022 का आयोजन 1 सितंबर 2022 से 7 सितंबर 2022 और फिर 9 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक देश के 269 शहरों और भारत के बाहर 4 शहरों में 570 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi