अगले एकेडमिक सेशन में बदला सकता है CBSE Exam का पैटर्न, दो की जगह इतने टर्म में होगी परीक्षा

सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं की क्लास के टर्म-2 एग्जाम (CBSE Term 2 Class 10, 12 exam 2022) 26 अप्रैल से शुरू होंगे। बोर्ड के द्वारा टर्म-1 का रिजल्ट इस बार सीधे स्कूलों को भेजा गया था।

करियर डेस्क. कोरोना के कारण केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार दो टर्म में 10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम आयोजित करने का फैसला किया। लेकिन अगले एकेडमिक सेशन में इसमें बदलाव हो सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, एकेडमिक सेशन 2022-23 में बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन एक ही टर्म में किया जा सकता है। इस बारे में अभी बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। बता दें कि इस इस एकेडमिक सेशन में पहले टर्म के एग्जाम नवंबर-दिसंबर में हुए थे जबकि टर्म-2 के एग्जाम 26 अप्रैल से शुरू होंगे।

इसे भी पढ़ें- CBSE Term 2 Admit Card: प्राइवेट छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Latest Videos

हो सकती है घोषणा
रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा इसे लेकर जल्द ही घोषणा की जा सकती है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड के द्वारा एक बार फिर से सिंगल एग्जाम पैटर्न को बहाल करने का फैसला लिया जा सकता है। टर्म-2 की परीक्षा खत्म होने के बाद इसकी घोषणा भी की जा सकती है।

सिलेबस पैटर्न में नहीं होगी कटौती
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक एकेडमिक सेशन के एग्जाम दो टर्म में करवाने का फैसला कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया था। लेकिन अब ऑनलाइन स्कूलों को बंद कर ऑफलाइन एग्जाम और स्कूल पर फोकस किया जा रहा है जिस कारण से परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव हो सकता है। वहीं, सिलेबस पैटर्न की बात करें तो बोर्ड के द्वारा इस बार सिलेबस में 30 फीसदी की कमी की गई थी। लेकिन अगर एग्जाम एक ही टर्म में होता है तो इसमें सिलेबस को लेकर कोई कटौती नहीं की जाएगी। स्कूलों को पूरा सिलेबर पढ़ाना होगा।

इसे भी पढ़ें- UP Police SI Result 2021: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी, 4 स्टेप्स से देखें अपना स्कोर

लागू हो सकता है ग्रेडिंग सिस्टम 
इस बार बोर्ड के द्वारा अलग-अलग टर्म के रिजल्ट भी घोषित किए गए थे। लेकिन अगर एक एग्जाम पैटर्न लागू होता है तो छात्रों के मार्क्स पहले की तरह से ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर दिए जाएंगे। यानी की एक बार फिर से ग्रेंडिंग सिस्टम को लागू किया जा सकता है। हालांकि साफ कर दें कि इस संबंध में अभी तक बोर्ड के द्वारा कोई जानकारी नहीं जारी की गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News