CBSE ICSE Exams: हाइब्रिड मोड से होगी आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड एग्जाम? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

Published : Nov 15, 2021, 03:10 PM IST
CBSE ICSE Exams: हाइब्रिड मोड से होगी आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड एग्जाम? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

सार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की बोर्ड परीक्षाओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में है।  

करियर डेस्क.  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की बोर्ड परीक्षाओं का मामला सुप्रीम कोर्ट में है।  क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर आयोजित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई टाल दी है। 15 नवंबर 2021 को जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस सीटी रवि कुमार की बेंच के समक्ष यह मामला था। अब इस मामले में सुनवाई 18 नवंबर 2021 को होगी। 

बता दें कि छह स्टूडेंट्स ने मिलकर सीबीएसई और आईसीएसई क्लास 10 व 12 बोर्ड एग्जाम्स हाइब्रिड मोड पर कराने का निर्देश देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इन स्टूडेंट्स की मांग है कि शीर्ष अदालत शीघ्र इस मामले पर निर्देश दे, क्योंकि टर्म 1 परीक्षा बस शुरू होने वाली है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छह छात्रों द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि टर्म एक या सेमेस्टर एक परीक्षा को केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित करने में बोर्ड की पूरी कवायद गलत है।

क्या है मामला
स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की शिकायत है कि कोविड के समय में बोर्ड सिर्फ ऑफलाइन मोड पर परीक्षा आयोजित कर रहा है। न सीबीएसई और न ही आईसीएसई कोई भी ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प नहीं दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में अभिभावकों से जब सहमति पत्र मांगा जाता है, तो उनके पास अपने बच्चे को ऑफलाइन परीक्षा में शामिल होने देने की सहमति देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। 
 
क्या कहा गया है याचिका में
अधिवक्ता सुमंत नुकाला द्वारा स्थानांतरित याचिका में देश के कुछ हिस्सों में COVID-19 मामलों में हालिया स्पाइक का हवाला दिया गया है, जिसके आधार पर शीर्ष अदालत को बोर्डों को हाइब्रिड मोड में टर्म 1 परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि देश में फिर से COVID-19 मामलों में तेज वृद्धि हुई है, छात्रों को ऑनलाइन मोड में परीक्षा में बैठने का विकल्प प्रदान किया जाए। इससे पहले, आईसीएसई बोर्ड ने संकेत दिया है कि वह छात्रों को टर्म 1 परीक्षा के लिए परीक्षा मोड चुनने का विकल्प दे सकता है, जिससे वे ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

कब से होने हैं एग्जाम
सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा  10वीं कक्षा की 16 नवंबर से  जबकि कक्षा12वीं की परीक्षा 17 नवंबर से इंटरल विषयों के साथ शुरू होगी। दूसरी ओर, आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 29 नवंबर से होगी जबकि आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा 22 नवंबर 2021 से शुरू होगी। 

इसे भी पढे़ं - Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल

UPSC Success Story 2020: 6 अटेम्पट देकर चौथे इंटरव्यू में IAS बन गईं मध्य प्रदेश की अहिंसा जैन

PREV

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए