- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल
Upsc Interview Tricky Questions: कौन सी फिल्म में पत्नी का कद पति से बड़ा हो जाता है? IQ के लिए पूछा गया सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
जवाब- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है।
सवाल- पंजाब में एक समय आतंकवाद बहुत ज्यादा था इसके पीछे क्या कारण था?
जवाब- पंजाब एक सिख बेस्ड स्टेट है। यहां के लोग चाहते थे कि यह एक खालिस्तान के नाम से एक अलग देश बने। उनकी नाराजगी इस बात पर भी थी वो चाहते थे कि जिस तरह से धर्म के आधार पर पाकिस्तान बना उसी तरह धर्म के आधार पर सिख कम्युनिटी का देश बने।
सवाल- संत लोंगोवाल कौन थे?
जवाब- संत लोंगोवाल, शिरोमणि अकाली दल के नेता थे। वो चाहते थे कि पंजाब, भारत का हिस्सा रहे। उन्होंने राजीव गांधी के साथ समझौता भी किया था, लेकिन खालिस्तान उनके खिलाफ था।
सवाल- अगर आप IAS बन गई तो क्या आपके पति के साथ आपका रिश्ता खराब हो जाएगा?
जवाब- महिला कैंडिडेट्स ने जवाब देते हुए कहा- नहीं मेरे पति के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। मेरे पति खुद मुझे IAS बनने के लिए मोटिवेट किया है।
सवाल- फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है ?
जवाब- फ्रिज में अमोनिया गैस की वजह से पानी ठंडा हो जाता है।
सवाल- कान के कितने पार्ट होते हैं?
जवाब- कैंडिडेट्स ने बताया कि कान के तीन पार्ट होते हैं। आउटर पार्ट्स, मिडिल पार्ट और इनर पार्ट्स। आउटर पार्ट्स आवाज को अंदर भेजता है।
सवाल- ऐसी एक फिल्में बताइए जिसमें पत्नी का कद पति से ज्यादा बढ़ गया था और चीजें बिगड़ गई?
जवाब- महिला कैंडिडेट्स ने कहा कि मैं ज्यादा फिल्में नहीं देखती पर जहां तक मुझे याद है अभिमान एक ऐसी फिल्म है जिसमें पत्नी का कद ज्यादा बढ़ जाता है और पति के साथ चीजें बिगड़ जाती हैं।
इसे भी पढ़ें- UPSC Success Story 2020: 6 अटेम्पट देकर चौथे इंटरव्यू में IAS बन गईं मध्य प्रदेश की अहिंसा जैन
बचपन से मजाक में दादा कहते थे- मेरी बेटी डीएम बनेगी, किस्मत देखिए UPSC टॉपर बन गई लाडली
UPSC 2020: 22 साल का यह लड़का 1st अटेम्प्ट में बनेगा आईपीएस, कहा- बिना कोचिंग घर से की पढ़ाई
UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts