CBSE ने क्लास 7 से 10 के लिए लॉन्च की मैथ्स की नई प्रैक्टिस बुक, गणित की लर्निंग हो जाएगी मजेदार

इस नई मैथ्स प्रैक्टिस बुक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि स्टूडेंट्स, बिना किसी के सपोर्ट के ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल कर पाएंगे। यानी इसके सम सॉल्व करने के लिए उन्हें टीचर्स या अपने पैरेंट्स से कम से कम सहायता मांगनी पड़ेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2020 5:59 AM IST / Updated: Oct 09 2020, 11:51 AM IST

करियर डेस्क.  CBSE Launches New Maths Book: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मैथ्स की नई बुक लांच की है जो क्लास 7 से 10 के स्टूडेंट्स के बीच क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी को बढ़ावा देगी। 

इस किताब का नाम है ‘Mathematical Literacy: Practice Book For Students’ कोरोना के कारण जब तक फिजिकल क्लास शुरू नहीं होती तब तक यह किताब स्टूडेंट्स को डिफरेंट कांसेप्ट्स आसानी से समझने में और मैथ्स के सवालों को सरलता से हल करने में मदद करेगी।

स्टूडेंट लर्निंग को मजेदार बना सकते हैं

इस प्रैक्टिस बुक के लांच के बारे में यूनियन एजुकेशन मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर घोषणा करके जानकारी दी। इस एनाउंसमेंट के अंतर्गत कहा गया कि, एजुकेशन मिनिस्ट्री के गाइडेंस में सीबीएसई ने क्लास 7 से 10 के लिए एक एक्सप्लेनेट्री मैथेमैटिक्स प्रैक्टिस बुक लांच की है। इसके द्वारा स्टूडेंट लर्निंग को मजेदार बना सकते हैं।

स्टूडेंट नये तरीकों से सॉल्व करेंगे सम –

इस नई मैथ्स प्रैक्टिस बुक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि स्टूडेंट्स, बिना किसी के सपोर्ट के ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल कर पाएंगे। यानी इसके सम सॉल्व करने के लिए उन्हें टीचर्स या अपने पैरेंट्स से कम से कम सहायता मांगनी पड़ेगी। यह किताब सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर और दीक्षा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

इस किताब की मदद से स्टूडेंट्स रियल लाइफ सिचुएशंस से रिलेटेड समस्याओं से रूबरू होंगे और उन्हें हल करेंगे। यह किताब खासकर इस समय उनकी मदद करेगी जब कोरोना की वजह से रेग्यूलर क्लासेस नहीं हो पा रही हैं और स्टूडेंट्स फिजिकल क्लासेस की जगह वर्चुअल क्लासेस पर निर्भर हैं।

स्टूडेंट्स कुछ कांसेप्ट्स को लेकर क्लियर नहीं

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना की वजह से मार्च से क्लासेस बंद हैं और ऑनलाइन क्लासेस से ही स्टूडेंट्स को काम चलाना पड़ रहा है। हालांकि इसमें टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों ही अपने स्तर पर बहुत प्रयास कर रहे हैं पर फिर भी ये फिजिकल क्लास की जगह नहीं ले सकती। ऐसे में कई बार स्टूडेंट्स कुछ कांसेप्ट्स को लेकर क्लियर नहीं हो पाते। ऐसे में इस तरह की किताब का लांच किया जाना एक सराहनीय पहल है जो कोरोना के इस मुश्किल दौर में स्टूडेंट्स की मदद करेगी। 

Share this article
click me!