CBSE बोर्ड के छात्र अब नहीं पढे़ंगे ये चैप्टर, फैज अहमद फैज की कविताओं के साथ सिलेबस से हटाए गए ये कोर्स

बोर्ड के द्वारा जारी किए गए सिलेबस में इस बार कई चैप्टर को हटा दिया गया है। बोर्ड इस बार एक ही टर्म में एग्जाम आयोजित करने की योजना बना रहा है हालांकि अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।   

Pawan Tiwari | Published : Apr 23, 2022 11:38 AM IST / Updated: Apr 23 2022, 05:35 PM IST

करियर डेस्क. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है। इस बार बोर्ड के द्वारा सिलेबस के कई चैप्टर को हटा दिया गया है। बोर्ड ने 11वीं औऱ 12वीं क्लास के सिलेबस से गुटनिरपेक्ष आंदोलन, शीत युद्ध का युग, अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्यों के उदय, मुगल दरबारों के इतिहास और औद्योगिक क्रांति के चैप्टर को हटा दिया है। वहीं, बोर्ड के द्वारा 10वीं क्लास के कोर्स से कृषि पर वैश्वीकरण का प्रभाव, धर्म, सांप्रदायिकता और राजनीति और फैज अहमद फैज द्वारा उर्दू में लिखी दो कविताओं को भी हटा दिया गया है।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 'लोकतंत्र और विविधता' के चैप्टर को भी हटा दिया है।  इन चैप्टर को हटाए जाने के मुद्दे पर अधिकारियों ने कहा कि चैप्टर में किए गए परिवर्तन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCRT) की सिफारिशों के अनुरूप हैं। 

Latest Videos

किस क्लास के सिलेबस में क्या हटाया गया

एक टर्म में हो सकता है एग्जाम
CBSE द्वारा कोर्स में किए गए बदलाव को लेकर कहा जा रहा है कि 2022-23 के एकेडमिक सेशन में बोर्ड एक बार फिर से एक ही टर्म में एग्जाम देने की योजना बना रहा है। हालांकि अभी तक इसके बारे में घोषणा नहीं कि गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसपर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है।  बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला किया था कि एकेडमिक सेशन 2021-2022 में एग्जाम दो टर्म में कराए जाएंगे। एक टर्म में एग्जाम कराने के बारे में बोर्ड के द्वारा कहा गया था कि फाइनल स्थिति को देखने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। 

कहां देख सकते हैं छात्र सिलेबस
CBSE बोर्ड में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नया सिलेबस जारी किया गया है। सीबीएसई बोर्ड में पढ़ाई करने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर cbseacademic.nic.in में नया सिलेबस देख सकते हैं। छात्रों को सिलेबस डाउनलोड करने की भी सुविधा दी गई है।

इसे भी पढ़ें- अगले एकेडमिक सेशन में बदला सकता है CBSE Exam का पैटर्न, दो की जगह इतने टर्म में होगी परीक्षा

इसे भी पढ़ें- CBSE Term 2 Admit Card: प्राइवेट छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट