CBSC बोर्ड के एकेडेमिक डायरेक्टर डॉ. जोसफ इमैनुअल के अनुसार नये पैटर्न पर ही सैंपल पेपर जारी किया जाएगा। देशभर के सभी सीबीएसई स्कूलों को अब इसी पैटर्न पर पढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इससे छात्रों को अभी से इसकी जानकारी मिल पायेगी।
करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने 2021-22 के एकेडमेकि सेशन के एग्जाम पैटर्न चेंज किया है। ये बदलाव 9वीं से 12वीं तक की क्लास के लिए है। यह बदलाव इसी सत्र से लागू होगा। 10वीं और 12वीं अब लघु (Short Answer Questions) और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ( Long Answer Questions ) दस फीसदी कम पूछे जायेंगे। अभी तक दसवीं में लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 70 फीसदी पूछे जाते थे। वहीं 12वीं में 60 फीसदी लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहता था। CBSC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को यहां क्लिक करें।
देशभर के सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रमुखों को ऑर्डर भेजा गया है। सीबीएसई बोर्ड अब कॉम्पटीशन आधारित प्रश्नों की शुरुआत करेगा। यह कक्षा 9 और 10 के लिए लगभग 30% और कक्षा 11 और 12 के लिए 20% होगा।
नई शिक्षा नीति के तहत किया गया बदलाव
यह बदलाव नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार किया गया है। दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में योग्यता बेस्ड प्रश्न (Competency Based Questions) को जोड़ा गया है। इससे स्टूडेंट की सोचने की क्षमता का विकास होगा। नौंवी और 11वीं के वार्षिक परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में क्षमता बेस्ड प्रश्न का जबाव देना होगा।
इस तरह के होंगे पेपर
पेपर मे अब योग्यता आधारित प्रश्न, बहुविकल्पीय प्रश्न, केस आधारित प्रश्न, कोर्स आधारित एकीकृत प्रश्न होंगे। इनके अलावा, बोर्ड वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ-साथ लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्नों को जारी रखेगा।
इस तरह से होगा नया एग्जाम पैटर्न
नौंवी और दसवीं में
क्षमता बेस्ड (Competency Based Questions) प्रश्न 30 फीसदी रहेगा (इसमें मल्टीपल च्वाइस, केस स्टडी,इंटीग्रेटेड आदि प्रकार के प्रश्न रहेगा)
20 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions)
लघु-दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Short/Long Answer Questions) 50 फीसदी पूछे जायेंगे
11वीं और 12वीं में
- क्षमता बेस्ड (Competency Based Questions) 20 फीसदी प्रश्न रहेगा।
- 20 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions)
- लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Short/Long Answer Questions) 60 फीसदी कर दिया गया है।