कोरोना वायरस से बचाव के लिए CBSE ने जारी किया टोल फ्री नंबर, छात्र 31 मार्च को ले सकेगें सुझाव

इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर और मास्क लाने की छात्रों को अनुमति दे दी थी और परीक्षार्थियों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैठने के प्रबंध में बदलाव करने का केंद्रों को निर्देश दिया था।
 

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस से बचने में छात्रों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है।

कोरोना वायरस संबंधी सलाह दी जाएगी

Latest Videos

उन्होंने कहा कि यह सुविधा 31 मार्च से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 1800 11 8004 नंबर पर उपलब्ध होगी। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘प्रशिक्षित परामर्शदाता कोरोना वायरस से बचाव के लिए टेलीफोन पर परमार्श की सेवा मुहैया कराएंगे। वे कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक एहतियातन कदमों, संक्रमण रोकने और प्राथमिक उपचार संबंधी सलाह देंगे। वे छात्रों को घर में लाभकारी एवं उत्पादक गतिविधियां करने में भी सहायता देंगे।’’

बोर्ड ने सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं

इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर और मास्क लाने की छात्रों को अनुमति दे दी थी और परीक्षार्थियों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैठने के प्रबंध में बदलाव करने का केंद्रों को निर्देश दिया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी