CBSE 9th 10th Registration 2021-22: 9वीं और 10वीं के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें डीटेल्स

CBSE ने  9वीं और 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू करने का ऐलान तक दिया है। 2022-23 में केवल उन्हीं छात्रों को कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनके नाम पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमा किए जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 2:31 AM IST / Updated: Dec 09 2021, 08:02 AM IST

करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को घोषणा की कि 2021-22 सत्र के लिए कक्षा 9 से 10 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की  लिंक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in) पर उपलब्ध होगी। ऑनलाइन प्रक्रिया पंजीकरण के माध्यम से अपना नाम जमा करने वाले छात्रों को ही 2022-23 में 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, सीबीएसई के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं का रजिस्ट्रेशन 15 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि उसके एफिलिएटेड  स्कूल अपने छात्रों को कक्षा 9 और 10 के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि एफिलिएटेड स्कूलों को ऑनलाइन सबमिशन के साथ आगे बढ़ने से पहले खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है। इन स्कूलों को एफिलिएशन नंबर का उपयोग यूजर आईडी के रूप में करना है, जो उनके पास पहले से उपलब्ध है।

गलती सुधारने का मौका नहीं
सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि "किसी भी स्कूल को बाद में घोषित वर्ग/छात्रों की संख्या में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।" इसलिए स्कूलों को सही डेटा अपलोड करने की सलाह दी गई है। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी दिशानिर्देश आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर उपलब्ध हैं।

रजिस्ट्रेशन फीस
भारत में सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पंजीकरण के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि विदेश में रहने वाले छात्रों को 500 रुपये देने होंगे। रजिस्ट्रेशन विंडो 30 दिसंबर, गुरुवार को बंद हो जाएगी।

टर्म 1 परीक्षा जारी
इसके साथ ही सीबीएसई 2021-2022 के लिए पहली बार सीबीएसई दो-टर्म में बोर्ड-परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। टर्म-1 की परीक्षा जारी है। सीबीएसई 10वीं क्लास का हिंदी का पेपर कल यानी 09 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा और आखिरी पेपर अंग्रेजी का 11 दिसंबर को होगा। बता दें कि  कोरोना महामारी के कारण साल 2020-2021 की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी।  

ये भी पढ़ें- Bipin Rawat Died in Chopper Crash: पीएचडी से लेकर एमफिल तक थी डिग्री, जानें कहां से पढ़े थे बिपिन रावत

Success Story: कॉलेज के समय घटी अजीब घटना से मिली प्रेरणा, नतीजा- तीसरे प्रयास में UPSC-2020 में टॉपर बने वासु

Share this article
click me!