गरीबी में बीता बचपन, कर्ज लेकर की बीटेक की पढ़ाई, ऑनलाइन काम कर बिहार का लड़का यूं बना करोड़पति !

विकास ने एक वीडियो में कहा कि जब वे छोटे थे, तब घर की माली हालत बहुत खराब थी। उन्होंने कहा कि गरीब एक जाति है, इससे छुटकारा पाने शिक्षा बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि अगर उनके पास पैसे होते तो बीटेक करने में एक साल की देरी न होती।

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2022 12:00 PM IST / Updated: Jun 24 2022, 05:34 PM IST

करियर डेस्क : बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) जिले के एक छोटे से गांव बनसोही से आने वाले एक लड़का ब्लॉगिंग करते-करते करोड़पति बन गया है। विकास कुमार नाम के इस युवक ने बीटेक की पढ़ाई की है और उसने दावा किया है कि उसने कभी नौकरी नहीं की और ना ही आगे करने का कोई इरादा है। एक यू-ट्यूब चैनल के दिए इंटरव्यू में 25 साल के विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने एक ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाया और फिर उसे बेच दिया। जिसकी कीमत उसे डेढ़ करोड़ रुपए मिले। उनका कहना है कि वह कई और ब्‍लॉग पर काम कर रहे हैं। साथ ही एप डेवलपमेंट भी कर रहे हैं।

गांव का ब्लॉगर बना करोड़पति
विकास बताते हैं कि उनके घर की माली हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं थी। शुरुआती पढ़ाई पिता ने कर्ज लेकर किसी तरह करवाया, उसके बाद एजुकेशन लोन लेकर बीटेक की पढ़ाई की। विकास जब बीटेक थर्ड सेमेस्‍टर में थे, तभी से उन्होंने आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाना शुरू किया। इसी से वह अपना खर्चा निकालते थे।  फिर ब्लॉगिंग का आइडिया दिमाग में आया और उसी से करोड़ों कमाए। आज अपने दम पर उन्होंने गांव में ही एक आलीशान मकान बनवाया है। लग्जरियस लाइफ जीते हैं।

पढ़ाई के दौरान ही आया आइडिया
विकास ने बताया कि जब वह बीटेक कर रहे थे, तभी से उनके दिमाग में पैसे कमाने का धुन सवार था। अच्‍छी इनकम कैसे हो, इस पर उनका फोकस रहता था। शुरू-शुरू में तो उन्हें ऑनलाइन पैसे कमाने पर भरोसा ही नहीं था। फिर एक दोस्त ने उन्हें सलाह दी और गूगल एडसेंस से अपनी 4 हजार डॉलर की कमाई दिखाई, तब जाकर विकास ने ब्लॉगिंग शुरू की। विकास की यह शुरुआत साल 2014 में हुई।

इवेंट ब्लॉग से शुरुआत, बन गई बात
विकास कुमार का कहना है कि उन्हें जो भी बात समझ नहीं आती बेहिचक पूछ लेते हैं। शुरू-शुरू में उन्होंने इवेंट ब्लॉगिंग की लेकिन जब बाद में कंपटीशन बढ़ा तो उन्‍होंने Micro Niche Blog नाम के ब्लॉग की शुरुआत की। उसी वक्त उन्होंने ठान लिया था कि कभी भी नौकरी नहीं करेंगे। इसके बाद उनकी कमाई अच्छी होने लगी और फिर दिसंबर 2019 में आखिरकार उन्होंने अपना ब्लॉग 1 करोड़ 64 लाख रुपए में बेच दिया। 

इसे भी पढ़ें
स्टाइल में किसी एक्टर से कम नहीं यह IAS अफसर, पढ़ाई में कमजोर रहे, बनना चाहते थे 'कबाड़ी', पढ़िए सक्सेस स्टोरी

कौन हैं भारत के बेटी आरती प्रभाकर, जो बनने जा रहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की साइंस एडवाइजर

Share this article
click me!