मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने केरल के चित्रेश नटसन, देश का नाम किया ऊंचा

दिल्ली में रहने वाले मलयाली बॉडी बिल्डर चित्रेश नटसन ने साउथ कोरिया में आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीत लिया।

करियर डेस्क। दिल्ली में रहने वाले मलयाली बॉडी बिल्डर चित्रेश नटसन ने साउथ कोरिया में आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीत लिया। यह आयोजन साउथ कोरिया के जेजेू में हुआ था। यह खिताब जीतने वाले ये पहले भारतीय हैं। प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (WBPF) ने किया था। इस चैम्पियनशिप में 38 देशों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत ने कुल 23 मेडल जीते। इसमें 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने टीम चैम्पियनशिप की कैटेगरी में थाईलैंड के बाद दूसरे नंबर पर जगह बनाई। 

केरल के रहने वाले 33 वर्षीय चित्रेश को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में 'इंडियन मॉन्स्टर' भी कहा जाता है। चित्रेश ने 90 किग्रा वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया और जीत हासिल की। इस दौरान ये रोज 30-40 अंडे और एक किलो चिकेन खाते थे। चित्रेश रोज जिम में साढ़े पांच घंटे बिताते हैं। वे बाइसेप्स, ट्राइसेप्स और सिक्स पैक्स को बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज करने पर जोर देते हैं। चित्रेश पहले एक हॉकी खिलाड़ी थे। उन्होंने लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, तिरुवनंतपुरम से शारीरिक शिक्षा में ग्रैजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एक जिम रेजुवेनेशन फिटनेस ग्रुप में फिटनेस ट्रेनर की नौकरी शुरू की। जैसे-जैसे हॉकी खेलने के मौके कम होते गए, उनका आकर्षण बॉडी बिल्डिंग की तरफ बढ़ता गया।

Latest Videos

चित्रेश ने 2015 से 2018 तक चार बार मिस्टर दिल्ली का खिताब जीता। उन्होंने मिस्टर इंडिया का भी खिताब जीता है। इसके बाद उन्होंने मिस्टर वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, जहां उन्होंने 90 किग्रा वर्ग में मिस्टर वर्ल्ड 2019 का खिताब जीता। इसके बाद विजेता को दूसरे भार वर्ग के विजेताओं से भी प्रतिस्पर्धा में भाग लेना पड़ता है। चित्रेश इसमें भी सफल रहे और मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीता। चित्रेश को उम्मीद है कि उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara