ICSE Board Result 2020: CISCE बोर्ड आज जारी करेगा रिजल्ट, 10वीं-12वीं के नतीजे यहां चेक करे छात्र

Published : Jul 10, 2020, 10:55 AM IST
ICSE Board Result 2020: CISCE बोर्ड आज जारी करेगा रिजल्ट, 10वीं-12वीं के नतीजे यहां चेक करे छात्र

सार

बता दें कि बोर्ड बाकी बचे परीक्षा को आयोजित किए बिना ही रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है। मार्च तक होने वाली CISCE बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से स्थगित हो गई थी। 

करियर डेस्क.  काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड आज शाम 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के रिजल्ट की घोषणा करेगा। CISCE बोर्ड नें पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि 10 जुलाई यानी शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें कि बोर्ड बाकी बचे परीक्षा को आयोजित किए बिना ही रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है। मार्च तक होने वाली CISCE बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से स्थगित हो गई थी। 

इसके बाद बोर्ड ने बाकी बचे परीक्षाओं को जुलाई में आयोजित करने की बात कही थी, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया।

कब आएगा CISCE बोर्ड रिजल्ट?

CISCE के मुताबिक CISCE बोर्ड 10th और 12th के रिजल्ट 10 जुलाई 2020 यानी आज आएंगे। रिजल्ट की घोषणा शाम 3 बजे होगी। CISCE बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट की घोषणा करेगा।

यहां दिखेगा CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

> cisce.org

> careers.cisce.org

> results.cisce.org

कैसे करें चेक?

> रिजल्ट चेक करन के लिए सबसे पहले CISCE की वेबसाइट पर जाएं।

> 10वीं और 12वीं रिजल्ट में से एक को चुनें।

> अपनी UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा भरें।

> Show Result पर क्लिक करें।

> आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा।

> चाहें तो आगे के लिए रिजल्ट भी प्रिंट लेकर रख सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए