कॉनसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज हर साल यह परीक्षा आयोजित कराता है। वे कैंडिडेट जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और फीस भी भरी थी वे ही ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
करियर डेस्क. CLAT 2020 Admit Card Released: कॉनसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है। वे कैंडिडेट जो इस साल यह परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - consortiumofnlus.ac.in.
कॉनसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज हर साल यह परीक्षा आयोजित कराता है। वे कैंडिडेट जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और फीस भी भरी थी वे ही ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसमें बहुत सी जरूरी जानकारियां जैसे रोल नंबर, सेंटर का डिटेल, एप्लीकेशन नंबर आदि दिया होगा।
यही नहीं कोरोना के कारण बाकी एडमिट कार्ड्स की तरह इस पर भी वे सभी गाइडलाइंस और निर्देश होंगे जो स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय फॉलो करने हैं। इन्हें ध्यान से पढ़ लें।
परीक्षा का स्वरूप –
कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट के माध्यम से हर साल स्टूडेंट्स को 22 लॉ यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन दिया जाता है। इसका स्कोर 123 कॉलेज स्वीकार करते हैं। इस परीक्षा में कैंडिडेट्स को दो घंटे में 150 प्रश्न हल करने होते हैं।
सीएलएटी परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट के कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। यह प्रतिशत सामान्य श्रेणी के लिए है, आरक्षित श्रेणी के लिए यह पास प्रतिशत 35 रखा गया है।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –