CLAT 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड

Published : Sep 16, 2020, 05:18 PM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 08:15 PM IST
CLAT 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड

सार

कॉनसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज हर साल यह परीक्षा आयोजित कराता है। वे कैंडिडेट जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और फीस भी भरी थी वे ही ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। 

करियर डेस्क. CLAT 2020 Admit Card Released: कॉनसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है। वे कैंडिडेट जो इस साल यह परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - consortiumofnlus.ac.in. 

कॉनसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज हर साल यह परीक्षा आयोजित कराता है। वे कैंडिडेट जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और फीस भी भरी थी वे ही ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसमें बहुत सी जरूरी जानकारियां जैसे रोल नंबर, सेंटर का डिटेल, एप्लीकेशन नंबर आदि दिया होगा।

यही नहीं कोरोना के कारण बाकी एडमिट कार्ड्स की तरह इस पर भी वे सभी गाइडलाइंस और निर्देश होंगे जो स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय फॉलो करने हैं। इन्हें ध्यान से पढ़ लें।

परीक्षा का स्वरूप –

कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट के माध्यम से हर साल स्टूडेंट्स को 22 लॉ यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन दिया जाता है। इसका स्कोर 123 कॉलेज स्वीकार करते हैं। इस परीक्षा में कैंडिडेट्स को दो घंटे में 150 प्रश्न हल करने होते हैं। 
सीएलएटी परीक्षा को पास करने के लिए स्टूडेंट के कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। यह प्रतिशत सामान्य श्रेणी के लिए है, आरक्षित श्रेणी के लिए यह पास प्रतिशत 35 रखा गया है।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां अपना लॉगइन और पासवर्ड डालें।
  • इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • इस पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – ‘CLAT 2020 admit card download’
  • इस पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं।
  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • एडमिट कार्ड समय से डाउनलोड करके इसके पीछे दिये निर्देश पढ़ लें और समय से सभी तैयारियां पूरी कर लें।

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज