CLAT-2022 की जारी हो गई फाइनल Answer Key, इस खबर में मिलेगा आपको डायरेक्ट लिंक

CLAT-2023 Answer Key: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी एनएलयू के कंसोर्टियम ने शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी सीएलएटी-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2023 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी पोस्ट कर दिया है। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 23, 2022 12:58 PM IST

एजुकेशन डेस्क। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT-2022 की फाइनल Answer Key कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी एनएलयू की ओर से जारी कर दी गई है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में भाग लेने वालों के लिए कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू consortiumofnlus.ac.in पर last Answer Key उपलब्ध करा दी गई है। यह Answer Key 18 दिसंबर 2022 को आयोजित हुई परीक्षा के बाद जारी की गई थी। हालांकि, ऑब्जेक्शन विंडो 20 दिसंबर 2022 तक एक्टिव था। टेस्ट पूरे भारत में 23 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। 

CLAT-2022 की फाइनल Answer Key ऐसे चेक करें: 

Latest Videos

बता दे कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी एनएलयू के कंसोर्टियम ने शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी सीएलएटी-2023 (CLAT-2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2023 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी पोस्ट कर दिया है और उम्मीदवार वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर इसे देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2023 के स्कोर कार्ड की जांच कर सकते हैं और जरूरी हो तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2023 स्कोर कार्ड नाम से दिया गया है। यही नहीं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट कॉलेज प्रेडिक्टर का इस्तेमाल कर उम्मीदवार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अपने एडमिशन चॉन्स एंड प्रोसिजर को जांच सकते हैं। 

पूरे देश में 127 सेंटर पर हुई थी परीक्षा 
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट कट-ऑफ और पिछले साल के रूझान और कट-ऑफ को भी वेबसाइट के जरिए चेक किया जा सकता है। एनएलयू के कंसोर्टियम ने 18 दिसंबर 2022 को सीएलएटी 2023 परीक्षा आयोजित की थी। ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर के लिए लॉ एडमिशन एगजाम 18 दिसंबर की दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया था। यह परीक्षा पूरे भारत में 23 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 

दो छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल  
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दो उम्मीदवारों ने UG CLAT 2023 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। वहीं, चार उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल, तीन छात्रों ने 99.98 पर्सेंटाइल, पांच छात्रों ने 99.97 पर्सेंटाइल और पांच छात्रों ने 99.96 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं। CLAT 2023 UG में जिन दोनों छात्रों ने सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं, वो 116.75 है। दूसरी ओर, सीएलएटी पीजी 2023 में केवल एक छात्र ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है और सीएलएटी 2023 पीजी में प्राप्त उच्चतम अंक 95.25 है।

यहां समझिए क्लैट 2023 का स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें: 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule