CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान- कोरोना को खत्म करने के बाद ही दिल्ली में खुलेंगे स्कूल

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए बच्चों की सुरक्षा काफी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब मैं लोगों से मिलता हूं तो वे मुझसे स्कूल न खोलने के लिए कहते हैं। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमें भी उनके बच्चों की उतनी ही चिंता है जितनी कि उन्हें।

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 11:59 AM IST / Updated: Aug 15 2020, 05:32 PM IST

करियर डेस्क. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) दी जा रही है। हालांकि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी इस बात पर लगातार विचार कर रही है कि कैसे स्कूलों को खोला जाए।  इसी कड़ी में दिल्ली के स्कूलों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके बयान जारी किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार स्कूलों को तब तक नहीं खोलेगी जब कि उसे पूरी तरह से इस बात का विश्वास नहीं हो जाएगा दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में सुधार आ गया है। दिल्ली के सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पीच देते हुए केजरीवाल ने कहा पिछले दो महीनों की तुलना में राज्य में कोविड-19 के मामले नियंत्रण में हैं। 

Latest Videos

बच्चों की सुरक्षा है जरूरी

इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार सहित कोरोना वॉरियर्स और अन्य कई ऑर्गेनाइजेशन को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए बच्चों की सुरक्षा काफी महत्त्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जब मैं लोगों से मिलता हूं तो वे मुझसे स्कूल न खोलने के लिए कहते हैं। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमें भी उनके बच्चों की उतनी ही चिंता है जितनी कि उन्हें। जब तक हमें पूरा विश्वास नहीं हो जाएगा तब तक हम स्कूल नहीं खोलेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना को लेकर की ये घोषणाएं

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने होम आइसोलेशन और प्लाज़्मा थिरैपी का कॉन्सेप्ट पेश किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की इकॉनमी को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। बता दें कि इस साल सिटी गवर्नमेंट ने स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम से शिफ्ट करके दिल्ली सचिवालय में कर दिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल