हायर एजुकेशन के लिए लांच हुई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, 15 सालों के लिए मिलेगा 10 लाख का लोन

वह योजना देश के भीतर या बाहर किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में डॉक्टरेट/ पोस्ट-डॉक्टरेट रिसर्च काम सहित माध्यमिक स्तर से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों तक की शिक्षा को कवर करती है।

कोलकता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक अनूठी पहल करते हुए बुधवार को 'स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड' की शुरुआत की। राज्य सरकार की इस परियोजना का उद्देश्य पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये तक के सॉफ्ट लोन प्रदान करने का है। 

पश्चिम बंगाल के छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने देश में सबसे व्यापक और समावेशी योजनाओं में से एक 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' शुरू करने का फैसला किया है,  ताकि वे रुपये तक संपार्श्विक सुरक्षा मुक्त ऋण (collateral security free loan) प्राप्त कर सकें। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि 15 साल में 10 लाख रुपए तक जमा करने के लिए बहुत मामूली सालाना ब्याज देनी पड़ेगी।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-  नकली वैक्सीनेशन कैंप पर बोली ममताः फर्जीवाड़ा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, नेता भी सेल्फी से परहेज करें

वह योजना देश के भीतर या बाहर किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में डॉक्टरेट/ पोस्ट-डॉक्टरेट रिसर्च काम सहित माध्यमिक स्तर से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों तक की शिक्षा को कवर करती है। यह न केवल उन छात्रों के लिए बढ़ाया जाएगा, जिन्होंने इसे प्रीमियर संस्थानों में बनाया है, बल्कि उन छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए लोन उपलब्ध होगा जो यूपीएससी और पीएससी जैसी शीर्ष केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय से वर्चुअल मोड पर इस योजना का शुभारंभ किया और सभी शिक्षा विभाग और सभी जिला प्रशासनिक अधिकारी वर्चुअल मोड में लॉन्चिंग कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

इससे पहले परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीएम बनर्जी ने कहा था, "यह हमारे चुनावी घोषणा पत्र में था और छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कन्याश्री और सबुजश्री जैसी हमारी प्रमुख योजना है। हम चाहते हैं कि वे अपने सपनों को पूरा करें।  क्रेडिट कार्ड की मदद से हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपये तक का सॉफ्ट लोन मिलेगा। 40 वर्ष की आयु तक के स्टूडेंट्स लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन चुकाने के लिए स्टूडेंट्स को 15 साल का समय दिया जाएगा। ब्याज दर कम होगी तो नौकरी मिलने के बाद छात्र आसानी से लोन चुका पाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara