आम लोग भी तीन साल के लिए सेना में हो सकेंगे शामिल, विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा फैसला

सेना में जाकर राष्ट्र की सेवा करने का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर मिल सकती है।  खबर है कि आम लोगों को तीन वर्ष के लिए सेना में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा का अवसर मिल सकता है

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 1:59 PM IST / Updated: May 13 2020, 07:54 PM IST

करियर डेस्क .  सेना में जाकर राष्ट्र की सेवा करने का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर मिल सकती है।  खबर है कि आम लोगों को तीन वर्ष के लिए सेना में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा का अवसर मिल सकता है । पूर्व की परिस्थितियों में एक प्रमुख बदलाव पर विचार करते हुए भारतीय सेना तीन साल के लिए 'टूर ऑफ ड्यूटी'  लिए आम नागरिकों को अपनी संस्था में शामिल होने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। 

लघु सेवा आयोग का बढ़ा था कार्यकाल 
सूत्रोंकी माने तो युवाओं के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सेना के शीर्ष अधिकारियों द्वारा लघु सेवा आयोग की समीक्षा भी की जा रही है। भारतीय सेना पिछले कई वर्षों से अधिकारियों की कमी का सामना कर रही है और जल्द से जल्द इसे दूर करना चाहती है। लघु सेवा आयोग को पहले पांच साल की न्यूनतम सेवा के साथ शुरू किया था लेकिन फिर इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसे 10 साल तक बढ़ा दिया गया था। 

कैंटीन पर उपलब्ध होगा देशी सामान 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी सामान पर जोर देने की अपील के बाद गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीनों और स्टोरों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री के आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जाता है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 10 लाख जवानों के परिवार के 50 लाख सदस्य इन कैंटीन का इस्तेमाल करते हैं। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह फैसला लागू होगा, जिसकी कुल खरीद लगभग 2800 करोड़ रुपये के करीब है। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे। 
 

Share this article
click me!