CUET UG 2022 बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, जानें पहले नंबर पर कौन सा एंट्रेंस एग्जाम

Published : Jul 13, 2022, 01:11 PM IST
CUET UG 2022 बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, जानें पहले नंबर पर कौन सा एंट्रेंस एग्जाम

सार

CUET की परीक्षा दो चरण में आयोजित होने जा रही है। पहले फेज की शुरुआत 15 जुलाई, 2022 से हो रही है, जबकि दूसरा चरण 4 अगस्त, 2022 से स्टार्ट होगा। इस परीक्षा के जरिए देश की 90 यूनिवर्सिटीज में अंडर-ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाएगा।

करियर डेस्क : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए 15 जुलाई से होने जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET UG 2022) देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है। इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुल 14.9 लाख आवेदन आए हैं। दो फेज में आयोजित होने जा रही इस परीक्षा के पहले चरण यानी जुलाई में 8 लाख 10 हजार कैंडिडेट्स शामिल होने रहे हैं। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में 6 लाख 80 हजार उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। 

सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से पहली बार होने जा रहे CUET UG के लिए जितने आवेदन आए हैं, वे JEE Mains प्रवेश परीक्षा से करीब 9 लाख ज्यादा हैं।
मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाली नीट (NEET UG 2022) देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है। 17 जुलाई से होने जा रहे नीट एग्जाम के लिए करीब 18 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं।

CUET UG 2022 Exam Center
सीयूईटी एग्जाम के लिए देश के 554 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कैंडिडेट्स ने देशभर के कुल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 12 राज्य विश्वविद्यालय, 11 डीम्ड विश्वविद्यालय और 19 प्राइवेट यूनिवर्सिटी में 54 हजार 555 सब्जेक्ट्स के लिए आवेदन किए हैं। एनटीए 15 जुलाई से 20 अगस्त तक परीक्षा का आयोजन करेगी। 

CUET UG Admit Card 2022
सीयूईटी एग्जाम के पहले फेज का एडमिट कार्ड मंगलवार यानी 12 जुलाई, 2022 को जारी कर दिया गया है, जबकि अगस्त में होने वाली प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 31 जुलाई  को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपलोड होगा। इसकी जानकारी यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार (Jagadesh Kumar) ने  दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 98 प्रतिशत ऐसे कैंडिडेट्स हैं, जिन्हें उनकी मनपसंद का एग्जाम सेंटर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें
CUET UG Phase 2 Admit Card 2022: अगस्त में होगी सीयूईटी यूजी 2nd फेज की परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

CUET UG 2022 Schedule Revised : सीयूईटी यूजी परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम से तीन दिन पहले बदला शेड्यूल

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए