CLAT Result 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी सीएलएटी-2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। अंडरग्रेजुएट में जारी रिजल्ट में दो छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल के साथ 116.75 अंक हासिल किए हैं। वहीं, पीजी में किसी भी छात्र ने 100 पर्सेंटाइल हासिल नहीं किया।
एजुकेशन डेस्क। CLAT Result 2023: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (National law Univercities) यानी एनएलयू के कंसोर्टियम ने शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी सीएलएटी-2023 (CLAT-2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया। दरअसल, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2023 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर भी पोस्ट कर दिया है और उम्मीदवार वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर इसे देख सकते हैं।
यही नहीं, उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2023 के स्कोर कार्ड की जांच कर सकते हैं और जरूरी हो तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-2023 स्कोर कार्ड नाम से दिया गया है। यही नहीं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट कॉलेज प्रेडिक्टर का इस्तेमाल कर उम्मीदवार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अपने एडमिशन चॉन्स एंड प्रोसिजर को जांच सकते हैं।
23 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित हुई थी परीक्षा
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट कट-ऑफ और पिछले साल के रूझान और कट-ऑफ को भी वेबसाइट के जरिए चेक किया जा सकता है। एनएलयू के कंसोर्टियम ने 18 दिसंबर 2022 को सीएलएटी 2023 परीक्षा आयोजित की थी। ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर के लिए लॉ एडमिशन एगजाम 18 दिसंबर की दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया था। यह परीक्षा पूरे भारत में 23 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
यूजी में दो छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दो उम्मीदवारों ने UG CLAT 2023 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। वहीं, चार उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल, तीन छात्रों ने 99.98 पर्सेंटाइल, पांच छात्रों ने 99.97 पर्सेंटाइल और पांच छात्रों ने 99.96 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं। CLAT 2023 UG में जिन दोनों छात्रों ने सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं, वो 116.75 है। दूसरी ओर, सीएलएटी पीजी 2023 में केवल एक छात्र ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है और सीएलएटी 2023 पीजी में प्राप्त उच्चतम अंक 95.25 है।
यहां समझिए क्लैट 2023 का स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें