कोरोना से प्रभावित हुए छात्रों को सीधे IIT में मिलेगा एडमिशन, कर सकेंगे लाखों पैकेज वाले कोर्स

इससे उन छात्रों को कोरोना के खत्म होने तक अपने करियर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। संस्थान की योजना है कि आगे भी इस कोर्स को जारी रखा जाए।

नई दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी (Indian Institute of Technology,Gandhinagar) ने एक साल का ऐसा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसमें कोरोना प्रभावित छात्रों को सीधा एडमिशन दिया जाएगा। ये पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, अर्थ सिस्टम साइंस जैसे कई विषयों में होगा।

इस प्रोग्राम को करने के बाद छात्र एमटेक प्रोग्राम में लैटरल एंट्री ले पाएंगे।

Latest Videos

छात्रों को मिलेगी मदद

गांधीनगर आईआईटी (IIT Gandhi Nagar) के डायरेक्टर सुधीर के जैन ने कहा कि जिन छात्रों का कोरोना महामारी के कारण पोस्ट ग्रेजुएशन प्लान मुश्किल में पड़ गया था उनके लिए यह प्रोग्राम शुरू किया गया है। इससे उन छात्रों को कोरोना के खत्म होने तक अपने करियर को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। संस्थान की योजना है कि आगे भी इस कोर्स को जारी रखा जाए लेकिन सीधे एडमिशन की सुविधा सिर्फ इस साल के लिए है।

25 मार्च से चल रहा लॉकडाउन


बता दें कि पूरे देश में यूनिवर्सिटी और स्कूल 16 मार्च से बंद हैं। कोरोना वायरस को रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया गया था। इसके बाद 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया जो कि अब बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। कोरोना ने देश में तमाम लोगों के रोजगार छीने हैं और तमाम लोगों की पढ़ाई का भी नुकसान किया है। पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से अब 67 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025