कोरोना का कहर : नवोदय विद्यालय में समय से पहले गर्मी की छुट्टी घोषित, 21 मार्च से 25 मई तक बंद रहेंगे स्कूल

Published : Mar 16, 2020, 10:45 PM IST
कोरोना का कहर : नवोदय विद्यालय में समय से पहले गर्मी की छुट्टी घोषित, 21 मार्च से 25 मई तक बंद रहेंगे स्कूल

सार

जवाहर नवोदय विद्यालयों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार 21 मार्च से ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


नई दिल्ली. जवाहर नवोदय विद्यालयों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार 21 मार्च से ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वायरस के चलते इस बार गर्मी की छुट्टी पहले घोषित की गई

जवाहर नवोदय विद्यालय सीबीएसई से संबद्ध पूरी तरह से आवासीय और सह-शिक्षा विद्यालय हैं, जिनका संचालन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाली स्वायत्त संस्था नवोदय विद्यालय समिति करती है। नवोदय विद्यालय समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'परीक्षाएं खत्म होने वाली हैं। कोरोना वायरस के चलते गर्मियों की छुट्टियां इस बार पहले घोषित की जा रही हैं। 21 मार्च से 25 मई तक स्कूल बंद रहेंगे।'

देश में 600 से अधिक जवाहर नवोदय विद्यालय हैं।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?