अब स्कूल में दोस्तों के साथ लंच शेयर नहीं कर पाएंगे छात्र, जानें क्या जारी की गई ऐसी गाइडलाइन

Published : Apr 22, 2022, 06:31 PM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 11:08 AM IST
अब स्कूल में दोस्तों के साथ लंच शेयर नहीं कर पाएंगे छात्र, जानें क्या जारी की गई ऐसी गाइडलाइन

सार

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अभी स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। हालांकि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है।  

करियर डेस्क. कोरोना (coronavirus ) के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं।  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों में कोरोना (covid 19  new guideline for schools) को हराने के लिए एक बार फिर से तैयारी कर ली है। फिलहाल सरकार ने कोरोना के कारण स्कूल बंद करने का फैसला नहीं किया है।  लेकिन स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। अब दिल्ली में सार्वजनिक प्लेस पर मास्क पहना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और कोविड के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।  

स्टूडेंट्स के लिए क्या गाइडलाइन
कोरोना के बढ़ेत मामलों के बीच सरकार ने स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है। स्कूलों को इन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इसके साथ छात्रों को भी कोविड गाइडलाइन को ध्यान रखना होगा।

  • स्कूल में बिना थर्मल स्कैनिंग के छात्रों और टीचर, स्टॉफ को एंट्री नहीं मिलेगी।
  • अगर किसी छात्र के पैरेंट्स कोरोना संक्रमित हैं तो ऐसे बच्चे स्कूल नहीं आएं।
  • स्कूलों में सुविधा के लिए क्वारनटीन रूम भी बनाए जाएंगे।
  • छात्र अपने दोस्तों के साथ अपना लंच और कोई भी सामान शेयर नहीं कर पाएंगे। 
  • स्कूलों में भीड़ ना हो इसलिए छुट्टी के समय सभी गेट ओपन किए जाएंगे। 
  • स्कूल में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। 
  • कॉमन एरिया का बार-बार सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

500 रुपए का लगेगा जुर्माना
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी को सार्वजनिक प्लेस में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाए जाने की बात भी कही गई है। प्राइवेट फोर व्हीलर में चलने वालों को ये छूट दी गई है। 

वैक्सीन लगाने की अपील
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि देश में बच्चों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। गाइडलाइन में बच्चों को वैक्सीन लगवाने की अपील की गई है। जिन छात्रों मे अभी तक वैक्सीन नहीं लगाया है वो छात्र वैक्सीन लगवाएं।

इसे भी पढ़ें- UPSSSC ने जारी किया 2022 की 10 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर, 8 मई से शुरू होंगे एग्जाम, 18 सितंबर को UPPET
इसे भी पढ़ें- Job Alert: PNB में 145 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 78 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए