Job Alert: PNB में 145 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 78 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशिलयल वेबसाइट  pnbindia.in में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले वो एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।   

Pawan Tiwari | Published : Apr 22, 2022 11:01 AM IST

करियर डेस्क. बैंकिग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के पास सरकारी नौकरी पाने का शानदार ऑफर है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पेशियलिस्ट ऑफिसर्स (SO) के लिए 145 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है। जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो बैंक की ऑफिशिलयल वेबसाइट  pnbindia.in में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

जरूरी डेट


कौन कर सकता है अप्लाई
मैनेजर पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास फाइनेंस से एमबीए या फाइनेंस में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा की डिग्री होना जरूरी है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट/ इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट या सीएफए से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट की डिग्री होना अनिवार्य है।

हिंन्दी में नोटिफिकेशन देखें।

इंग्लिश में नोटिफिकेश देखें।  

कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। जो कैंडिडेट्स ऑनलाइन टेस्ट में पास होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 

कितनी देनी होगी फीस
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए फीस देनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 50 रुपए फीस के रूप में जमा करना होगा। वहीं, दूसरी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपए फीस के रूप में देने होंगे। 

सिलेक्ट होने वाले को कितनी मिलेगी सैलरी
मैनेजर (क्रेडिट,रिस्क) के पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 48,170 रुपये से लेकर 69,810 रुपए और सीनियर मैनेजर के पदों के लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 63,840 रुपये से लेकर 78,230 रुपए हर महीने सैलरी के रूप मे दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- UPSSSC ने जारी किया 2022 की 10 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर, 8 मई से शुरू होंगे एग्जाम, 18 सितंबर को UPPET

इसे भी पढ़ें- CBSE Board: बोर्ड ने जारी किया अगले एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस, एक टर्म में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम

Share this article
click me!