CRPF फिजिकल एग्‍जाम PET की तारीख घोषित...डाक से मिलेगा एडमिट कार्ड, 789 पदों पर भर्ती

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन ग्रुप बी और सी के कुल 789 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाक के जरिए भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अपने इलाके के पोस्‍ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 11:59 AM IST

करियर डेस्क.  CRPF PET 2020 date: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने सब इंस्‍पेक्‍टर, इंस्‍पेक्‍टर, हेड कांस्‍टेबल समेत अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल एग्‍जाम की तारीखें घोषित कर दी है। 14 दिसंबर 2020 को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होनी है। इसके लिए  एग्‍जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी की जाएगी। 

यह परीक्षा नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर और पल्लीपुरम के एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। इस बारे में PET एडमिट कार्ड पर जानकारी दी जाएगी।

Latest Videos

789 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन ग्रुप बी और सी के कुल 789 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाक के जरिए भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अपने इलाके के पोस्‍ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। 

कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ ही फिजिकल टेस्‍ट में शामिल होने की अनुमति होगी। उम्‍मीदवारों को फिजिकल टेस्‍ट के लिए अलॉटेड सेंटर पर ही उपस्थित होना होगा और सेंटर बदलने की किसी अपील की सुनवाई नहीं की जाएगी।

कोविड गाइडलाइंस हैं जरूरी

फिजिकल एग्‍जाम का आयोजन कोरोना से बचाव के जारी दिशा- निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा। इस दौरान सभी को गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इस बारे में आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्‍मीदवारों को एक-दूसरे से 2 मीटर की दूरी रखनी होगी। पूरे समय मास्‍क लगाना होगा। इसके अलावा मोबाइल में आरोग्‍य सेतु ऐप्‍प होना भी अनिवार्य होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee