
करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने शुक्रवार को होने वाली CTET परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 16 दिसंबर को पहली शिफ्ट की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देश भर के 697 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। जबकि दूसरा पेपर अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण पूरा नहीं हो सका। इसे देखते हुए 16 दिसंबर की दूसरी शिफ्ट (पेपर 2) और 17 दिसंबर को होने वाली दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मेसर्स टीसीएस लिमिटेड को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की जिम्मेदारी सौंपी है। सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 देशभर के अलग-अलग शहरों में होनी है। मेसर्स टीसीएस लिमिटेड ने आगे कहा कि परीक्षा की नई तारीख को लेकर कैंडिडेट्स को बताया जाएगा। जबकि सोमवार, 20 दिसंबर, 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा पहले से तय परीक्ष कार्यक्रम के अनुसार होगी।
20 दिसंबर को होगी परीक्षा
वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से CTET 2021 की परीक्षा रद्द करने को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि कैंडिडेट्स के लिए परीक्षाओं की अगली तिथियां M/s TCS लिमिटेड के परामर्श से अधिसूचित की जाएंगी। कैंडिडेट्स को होने वाली असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद है। सोमवार, 20 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा की शिफ्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
कितने कैंडिडेट्स ने कराया हा रजिस्ट्रेशन
CTET जनवरी 2021 में, पेपर 1 के लिए 16,11,423 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 14,47,551 कैंडिडेट्स ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सीबीएसई की ओर से जारी सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी की जांच के बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। सीटीईटी एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ वैध फोटो आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी भी लेकर जाएं. यह अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें- UGC का बड़ा फैसला : UG और PG छात्राओं को मिलेगी मैटरनिटी लीव, इन चीजों में भी मिलेगा रिलेक्शेसन
CBSE CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को फॉलो करनी पड़ेगी ये गाइडलाइन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi