CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए नामांकन शुरू, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख

यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET PG 2022) में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। स्टूडेंट्स 18 जून तक एप्लीकेशन भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन विंडो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर ओपन हो चुकी है। 

CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET PG 2022) में नामांकन के लिए 19 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसकी जानकारी गुरुवार को यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीशन कुमार ने दी। जगदीशन कुमार ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। स्टूडेंट्स 18 जून तक एप्लीकेशन भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन विंडो गुरुवार देर शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी की जा चुकी है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) लेगी एग्जाम : 
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET PG 2022) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करेगी। यह परीक्षा जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में होगी। बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अलावा अन्य यूनिवर्सिटी में भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET PG 2022) के मेरिट स्कोर से पीजी के विभिन्न प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Latest Videos

42 सेंट्रल यूनिवर्सिटी हो रहीं शामिल :
प्रो. कुमार के मुताबिक, ग्रैजुएशन के बाद अब पोस्ट ग्रैजुएशन प्रोग्राम में भी नामांकन सीयूईटी-पीजी 2022 से होंगे। इससे छात्रों को नामांकन के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा के आवेदन से छुटकारा मिल जाएगा। एनटीए की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन 18 जून तक जमा किए जा सकेंगे। 2022-23 के लिए 42 केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूईटी-पीजी के अलावा अपनी प्रवेश परीक्षा भी करा सकते हैं। 

इतनी है परीक्षा फीस : 
सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा फीस 800 रुपए है। सामान्य और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 600 रुपए है। एससी/एसटी/के लिए फीस 550 रुपए, जबकि विकलांग व्यक्तियों के लिए 500 रुपए है। बता दें कि आवेदक इस परीक्षा फीस में पीजी प्रोग्राम्स के लिए तीन टेस्ट पेपर दे सकता है। यदि कोई व्यक्ति सीयूईटी पीजी- 2022 के तहत तीन से अधिक परीक्षा पत्रों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त परीक्षा फीस देनी होगी। 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन : 
स्टेप 1- आवेदन के लिए सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर CUET PG 2022 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लॉगिन डिटेल भरकर सबमिट करें। 
स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें।
स्टेप 5- फॉर्म भरने के बाद सबमिट करें।
स्टेप 6- एप्लिकेशन भरने के बाद बाद हार्ड कॉपी अपने पास संभाल कर रखें।

ये भी देखें :

Karnataka SSLC Toppers 2022: 10वीं क्लास में अमित मदार ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

UPSC NDA Form: जानें कब होगी NDA और NA II की परीक्षा, इस तारीख से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें