सार
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी की परीक्षाओं के लिए 18 मई को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपीएससी ने दोनो ही परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 जून 2022 रखी है।
UPSC NDA 2 Exam 2022: रक्षा क्षेत्र में नौकरी कर देश की सेवा करने का ख्वाब देखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी की परीक्षाओं के लिए 18 मई को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। बता दें कि 12वीं पास स्टूडेंट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानें कब से शुरू होंगे आवेदन :
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से एनडीए एनए 2 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 18 मई को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही शुरू हो चुकी है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास अगले 20 दिन का वक्त है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस तारीख के बाद मिले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। बता दें कि सभी एप्लीकेशन ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग के एप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर शुरू कर दी गई है।
ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
कब होगी लिखित परीक्षा :
नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपीएससी की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी यानी NDA, NA II के लिए लिखित परीक्षा 4 सितंबर, 2022 को होगी। वहीं, रिजल्ट अक्टूबर व नवंबर महीने तक आ जाएगा। परीक्षा से कुछ दिनों पहले ही उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र मिल जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है।
खाली हैं इतने पद :
नोटिफिकेशन के मुताबिक NDA और NA II के लिए कुल पदों की संख्या 400 है। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को थल सेना, नौसेना और वायुसेना विंग के कोर्स में एंट्री मिलेगी। NDA, NA II में कैंडिडेट का सिलेक्शन 900 अंकों की लिखित परीक्षा और 900 अंकों के इंटरव्यू को क्लियर करने के बाद ही होगा।
अप्रैल, 2022 में हुए थे UPSC NDA, NA 1 के एग्जाम :
UPSC NDA, NA 1 की लिखित परीक्षा देशभर में 10 अप्रैल, 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा 400 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थीं।
ये भी देखें :
UPSC NDA, NA 1 Result 2022: रिटेन एग्जाम का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड