Karnataka SSLC 10th Result 2022: 10वीं में 85.63 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

कर्नाटक बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 19 मई गुरुवार को राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने दोपहर साढ़े 12 बजे परिणाम जारी किए। बता दें कि इस बार 10वीं क्लास का रिजल्ट 85.63 फीसदी रहा है। 

Karnataka SSLC 10th Result 2022: कर्नाटक बोर्ड ( Karnataka SSLC Result 2022) का 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री बीसी नागेश (BC Nagesh) ने दोपहर साढ़े 12 बजे रिजल्ट की घोषणा की। एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2021-22 85.63% रहा। कोरोना महामारी और हिजाब विवाद के बावजूद इस परीक्षा में 8,73,884 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 7,30,881 छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा। इस परीक्षा में 90.29% लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का प्रतिशत 81.30% रहा।

कैसे देखें रिजल्ट : 
- 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in या sslc.karnataka.gov.in पर जाएं। 
- होमपेज पर दिए लिंक Karnataka SSLC result 2022 पर क्‍ल‍िक करें
- रिजल्‍ट विंडो खुलने के बाद पहले रोल नंबर और उसके बाद डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें। 
- इसके बाद स्‍क्रीन पर आपको अपना रिजल्ट दिखेगा। 
- रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। 

Latest Videos

SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट : 
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कर्नाटक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मोबाइल पर SMS के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में KAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करना होगा। इसके बाद इसे 56263 पर सेंड कर दें। KSEEB 10वीं रिजल्ट 2022 और सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स मोबाइल पर SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

3440 केंद्रो पर हुई थी परीक्षा :
बता दें कि कनार्टक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 28 मार्च, 2022 से 11 अप्रैल, 2022 के बीच राज्य के 3440 केंद्रों पर आयोजित की थी। कर्नाटक के 15,387 स्कूलों के कुल 8,73,884 स्टूडेंट्स ने इस साल एसएसएलसी परीक्षा 2022 के लिए नामांकन भरा था। इनमें से 4 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी थे। इनके अलावा 4,52,732 पुरुष और 4,21,110 महिला स्टूडेंट थीं। बता दें कि एसएसएलसी 2021 की परीक्षा में पिछले साल कुल 99.9% स्टूडेंट पास हुए थे। इनमें से157 छात्रों को 625 में से 625 अंक मिले थे। 

फेल हुए छात्रों के पास एक और मौका : 
बता दें कि 10वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्र के पास अभी एक मौका और है। कोई स्टूडेंट अगर कर्नाटक SSLC बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया है तो ऐसे छात्रों के लिए कर्नाटक बोर्ड ने सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है। यह सप्लीमेंट्री परीक्षा इसी साल 27 जून आयोजित की जाएगी। 

ये भी देखें : 
UPSC NDA Form: जानें कब होगी NDA और NA II की परीक्षा, इस तारीख से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

NEET-UG 2022 : अब इस तारीख तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, NTA ने एक बार फिर बढ़ाई लास्ट डेट

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara