CUET 2022: BHU की हर सीट पर तगड़ा है कॉम्पटिशन, जानें कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट, कैसे होगा एडमिशन

सीयूईटी के रिजल्ट के बाद से ही एडमिशन की होड़ शुरू हो गई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जैसे नामी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। जानें बीएचयू की हर सीट पर कितना तगड़ा कॉम्पटिशन और कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट..

करियर डेस्क :  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट का रिजल्ट (CUET UG Result 2022) के बाद से ही एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने स्टूडेंट्स तैयारी में जुटे हुए है। हर अच्छा स्कोर करने वाले छात्र को अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की उम्मीद है। सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए आए हैं। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) का नंबर है। यहां बड़ी संख्या में छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है। बीएचयू ( BHU) में कॉम्पटिशन कितना तगड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां यूजी और पीजी की हर सीट पर 42 दावेदार हैं। बता दें कि बीएचयू में कुल 18,000 सीट है। जबकि एडमिशन के तौर पर करीब 7 लाख छात्रों ने बीएचयू को विकल्प के तौर पर चुना है।

कैसे होगा BHU में एडमिशन
बीएचयू में सीयूईटी में बेहतर पर्सेंटाइल के आधार पर ही एडमिशन मिले, यह कोई जरूरी नहीं है। विश्वविद्यालय की तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि वह एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पैटर्न पर दाखिला नहीं देगा। यहां पर्सेंटाइल की बजाय पहले दिए एग्जाम के मेन सब्जेक्ट्स के मार्क्स के आधार पर छात्रों को कॉल लेटर भेजा जाएगा। इसका सीधा सा मतलब ये है कि ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए बोर्ड परीक्षाओं के नंबर और पीजी में प्रवेश पाने ग्रेजुएशन के मार्क्स ज्यादा होने चाहिए। बता दें कि अब तक बीएचयू एडमिशन के लिए खुद ही एंट्रेस एग्जाम आयोजित करता रहा है।

Latest Videos

कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट 
बीएचयू सीयूईटी की बजाय पुराने एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न के आधार पर एडमिशन देगा। इसमें उन्हीं सब्जेक्ट के मार्क्स जोड़े जाएंगे, जिनके लिए परीक्षा हुई है। जैसे B.Sc में एडमिशन के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स के ही अंक जोड़े जाएंगे। अगर किसी को ग्रेजुएशन में सोशल साइंस में दाखिला लेना है तो इतिहास, भूगोल की बजाय लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस के मार्क्स जोड़े जाएंगे।

बीएचयू में कहां कितनी सीट
B.Sc (H) साइंस

मैथ्स 
मेन कैंपस- 573 सीट
महिला महाविद्यालय-  96 सीट

एग्रीकल्चर
मेन कैंपस- 154 सीट
साउथ कैंपस, बरकछा- 50 सीट

बायोलॉजी
मेन कैंपस- 383 सीट
महिला महाविद्यालय- 193 सीट

BA(H) आर्ट्स 
मेन कैपस- 765 सीट
महिला महाविद्यालय-  286 सीट
वसंत महिला महाविद्यालय- 412 सीट
डीएवी पीजी कॉलेज- 309 सीट
आर्य महिला पीजी कॉलेज- 383 सीट
वसंत कन्या महाविद्यालय- 298 सीट

सोशल साइंस
मेन कैपस- 573 सीट
महिला महाविद्यालय- 193 सीट
आर्य महिला पीजी कॉलेज- 383 सीट
वसंत कन्या महाविद्यालय- 274 सीट
वसंत महिला महाविद्यालय- 210 सीट
डीएवी पीजी कॉलेज- 326 सीट

B.Com(H) 
मेन कैंपस- 286 सीट
डीएवी पीजी कॉलेज- 227 सीट
साउथ कैंपस, बरकछा- 114 सीट
आर्य महिला पीजी कॉलेज- 96 सीट
वसंत महिला महाविद्यालय- 96 सीट

BFA
मेन कैंपस- 96 सीट

शास्त्री मेन कैंपस- 375 सीट

M.Sc 
फिजिक्स- 96 सीट
केमेस्ट्री- 96 सीट
जीव विज्ञान- 64 सीट
वनस्पति विज्ञान- 64 सीट
भू-भौतिकी- 42 सीट
भू-विज्ञान- 54 सीट

पोस्ट ग्रेजुएशन आर्ट्स
MA (संस्कृत)
मेन कैंपस- 96 सीट
आर्य महिला- 37 सीट
वसंत कन्या- 37 सीट
वसंत महिला- 37 सीट
डीएवी पीजी- 37 सीट

MA (हिंदी)
मेन कैंपस- 193 सीट
आर्य महिला- 37 सीट
वसंत कन्या- 37 सीट
वसंत महिला- 37 सीट
डीएवी पीजी- 27 सीट

MA (इंग्लिश)
मेन कैंपस- 96 सीट
आर्य महिला- 37 सीट
वसंत कन्या- 37 सीट
वसंत महिला- 37 सीट
डीएवी पीजी- 37 सीट

इसे भी पढ़ें
CUET UG Admission 2022: देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट, यहां एडमिशन फ्यूचर के लिए बेस्ट

यहां देखिए CUET में शामिल 90 विश्वविद्यालयों की लिस्ट, UG के लिए इन्हीं में करना होगा आवेदन

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल