CUET UG 2022: अगर आप भी समय पर नहीं पहुंच पाए एग्जाम सेंटर तो न हो परेशान, मिलेगा एक और चांस, जानें कब

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। दो फेज में होने वाली इस परीक्षा का पहला चरण आज से शुरू हो रहा है, जबकि दूसरा चरण 4 अगस्त से 20 अगस्त, 2022 तक चलेगा। 14 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2022 8:07 AM IST / Updated: Jul 15 2022, 02:01 PM IST

करियर डेस्क : देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( CUET UG 2022) में लास्ट मिनट में एग्जाम सेंटर बदले जाने से कई छात्र परेशान दिखे तो कई परीक्षा केंद्र ही नहीं पहुंच पाए, जिससे उनका पेपर छूट गया। दरअसल, आज से सीयूईटी की परीक्षा थी। छात्र सुबह की पाली में परीक्षा देने पहुंचे लेकिन जब वे सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका तो केंद्र ही बदल गया। इसके बाद वे भागते-दौड़ते और परेशान होते दिखाई दिए। परीक्षा में न बैठ पाने के कारण कई कैंडिडेट्स हताश भी हो गए हैं।

लास्ट मोमेंट पर बदला एग्जाम सेंटर
दरअसल, शुक्रवार यानी आज से सीयूईटी की परीक्षाएं अलग-अलग केंद्र पर आयोजित होनी थी लेकिन बीते दिन परीक्षा केंद्र को ही बदल दिया गया। इसकी जानकारी छात्रों के ईमेल के जरिए दी गई लेकिन छात्र अपनी मेल आईडी नहीं चेक कर पाए और सेंटर से भटक गए। छात्रों का कहना है कि वे बार-बार अपना मोबाइल नहीं चेक करते, इस कारण उन्हें पता ही नहीं चल पाया। अंतिम समय में एग्जाम सेंटर के बदलने से वे परीक्षा में बैठने से चूक गए। 

अब कब मिलेगा एग्जाम देने का मौका
जानकारी के मुताबिक जो स्टूडेंट्स आज समय से एग्जाम सेंटर नहीं पहुंच पाए और केंद्र बदलने से उनकी परीक्षा छूट गई है, उनको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) फिर से परीक्षा देने का मौका देगा। मीडिया रिपोर्ट्स से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार जब अगस्त में दूसरे फेज की परीक्षा होगी तो ऐसे छात्र फिर से परीक्षा दे सकेंगे। इसका एडमिट कार्ड सेकेंड फेज के स्टूडेंट्स के साथ जारी किया जाएगा। बता दें कि पहली बार हो रहे सीयूईटी यूजी की परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होने जा रहे हैं।

कितने परीक्षा केंद्रों पर CUET UG 2022 Exam
सीयूईटी एग्जाम के लिए देश के 554 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कैंडिडेट्स ने देशभर के कुल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 12 राज्य विश्वविद्यालय, 11 डीम्ड विश्वविद्यालय और 19 प्राइवेट यूनिवर्सिटी में 54 हजार 555 सब्जेक्ट्स के लिए आवेदन किए हैं। 15 जुलाई से 20 अगस्त तक परीक्षा दो चरणों में चलेगी।

इसे भी पढ़ें
CUET एग्जाम से पहले न हो कन्फ्यूज, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े आपके हर सवाल का आसान जबाव

CUET UG 2022 बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा, जानें पहले नंबर पर कौन सा एंट्रेंस एग्जाम

Share this article
click me!