केरल में बारिश की वजह से 4 से 6 अगस्त तक होने वाली परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया है। एनटीए की तरफ से कहा गया कि, कई जिलों में भारी बारिश के चलते बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना कठिन होगा। बिजली की समस्या भी आ सकती है।
करियर डेस्क : गुरुवार, 4 अगस्त, 2022 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के सेकेंड फेज के एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत हुई। लेकिन देश के कई राज्यों के कुछ एग्जाम सेंटर्स पर ऐन वक्त पर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इन परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। नई डेट्स सिर्फ उन एग्जाम सेंटर्स के लिए हैं जहां, 4, 5 और 6 अगस्त, 2022 को होने वाली सीयूईटी यूजी-2022 एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए थे। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर एक नोटिस जारी कर एग्जाम की नई डेट्स रिलीज की गई हैं।
CUET स्थगित परीक्षाओं की नई तारीख
एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जहां-जहां एग्जाम पोस्टपोन किए गए हैं, वहां अब 12, 13 और 14 अगस्त, 2022 को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 4 अगस्त की परीक्षा 12 अगस्त को, 5 अगस्त की परीक्षा 13 अगस्त को और 6 अगस्त की परीक्षा 13 अगस्त, 2022 को होगी। वहीं, 4 अगस्त को दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा।
क्यों स्थगित हुए CUET एग्जाम
बता दें कि 4 अगस्त को जब परीक्षा होने जा रही थी, तभी एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल गड़बड़ी आने लगी। इसी के चलते एनटीए ने 4 अगस्त पहली शिफ्ट से 6 अगस्त तक आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दीं। जहां ये परीक्षाएं स्थगित की गईं, उनमें नई दिल्ली, हरियाणा में अंबाला, अरुणाचल प्रदेश का नामसाई और पासिघाट, असम का नालबारी, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर समेत कई जगह शामिल है। इसकी पूरी लिस्ट देखने को लिए एनटीए के नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
पहले जारी एडमिट कार्ड पर ही एग्जाम
एग्जाम पोस्टपोन होने के बाद एडमिट कार्ड को लेकर कई तरह के सवाल कैंडिडेट्स के मन में खड़े हो रहे थे। जिस पर विराम लगाते हुए एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में साफ किया है कि पहले से जारी एडमिट कार्ड पर ही उम्मीदवारों को एंट्री दी जाएगी। अगर किसी तरह का सवाल है या फिर अधिक जानकारी चाहिए तो कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट विजट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
CUET UG 2022 Postponed : सीयूईटी यूजी 2nd फेज की परीक्षाएं स्थगित, तत्काल जानें कारण
NEET Result 2022 : जानिए कितना रहा था पिछले दो साल का कट-ऑफ, कैटेगरी वाइज देखिए