CUET Result 2022: कब आएगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, यूजीसी चेयरमैन ने दी जानकारी

सीयूईटी यूजी की आंसर-की जारी कर दी गई है। कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है। 10 सितंबर, 2022 तक वे ऑब्जेक्शन कर सकेंगे। हर आपत्ति पर 200 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। बिना फीस आपत्ति एंटरटेन नहीं की जाएगी। 

करियर डेस्क : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की आंसर-की (CUET UG 2022 Answer Key) जारी कर दी गई है। अब रिजल्ट का इंतजार है। इस बीच यूजीसी (UGC) के चेयरमैन जगदीश कुमार (Jagadesh Kumar) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट (CUET UG Result 2022)  के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 15 सितंबर तक नतीजों का ऐलान कर देगा। अगर संभव हुआ तो इससे पहले भी रिजल्ट जारी हो सकता  है। 

हर सीट पर कई दावेदार
बता दें कि पहली बार हुए सीयूईटी में छात्रों की ज्यादा संख्या की वजह से कॉम्पटिशन हाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर मारामारी देखने को मिल सकती है। सबसे ज्यादा एडमिशन के आवेदन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए ही आए हैं। सीयूईटी की परीक्षा के हर फेज में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए हैं। आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 14 लाख से ज्यादा थी लेकिन सिर्फ 60 प्रतिशत ही प्रवेश परीक्षा दी है। दिल्ली रीजन में सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया है।

Latest Videos

किस चरण में कितने उम्मीदवार
पहला चरण-  2.49 लाख कैंडिडेट्स
दूसरा चरण-  1.91 लाख कैंडिडेट्स
तीसरा चरण- 1.91 लाख उम्मीदवार
चौधा चरण-   3.72 लाख अभ्यर्थी
पांचवा चरण- 2.01 लाख उम्मीदवार
छठा चरण-   2.86 लाख कैंडिडेट्स

कब हुई थी परीक्षा
सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देश के 259 शहरों और देश के बाहर 9 शहरों में आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 489 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में या इससे संबंधित किसी भी समस्‍या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उम्मीदवार 011-40759000 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर अपनी समस्या को मेल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
CUET के छात्रों की पहली पसंद है यह यूनिवर्सिटी, एडमिशन के लिए हाई होगा कॉम्पटिशन

इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा Delhi University में एडमिशन, फटाफट कर लें रेडी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट